Village Leaders Demand Water Testing Amid Rising Illnesses in Nakud Assembly Area ग्राम प्रधानों ने उठाई पानी की जांच की मांग, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsVillage Leaders Demand Water Testing Amid Rising Illnesses in Nakud Assembly Area

ग्राम प्रधानों ने उठाई पानी की जांच की मांग

Saharanpur News - नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में पानी की जांच को लेकर ग्राम प्रधानों ने प्रशासनिक अधिकारियों से मुलाकात की। ज्ञापन में दूषित पानी से गंभीर बीमारियों, जैसे कैंसर और लीवर, किडनी रोगों की...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 21 May 2025 12:27 AM
share Share
Follow Us on
ग्राम प्रधानों ने उठाई पानी की जांच की मांग

नकुड़ विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत ग्रामीण इलाकों में पानी की जांच को लेकर ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल मंगलवार को प्रशासनिक अधिकारी से मिला। डीएम को संबोधित ज्ञापन में पानी की जांच कराने और दूषित पानी से ग्रामीणों को हो रही गंभीर बीमारियों की जानकारी दी। सपा युवजन सभा के पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष फरहाद आलम गाड़ा के नेतृत्व में ज्ञापन दिया। बताया कि नकुड़ विधानसभा के अधिकांश गांवों में कैंसर, लीवर, किडनी से संबंधित गंभीर रोगियों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। इसके चलते ग्रामीणों की असामायिक मौत हो रही है। गंभीर बीमारियों के लिए दूषित पानी मुख्य कारण बताया जा रहा है।

इस संबंध में संबंधित उच्चाधिकारियों को अवगत कराया गया है, लेकिन समस्या का समाधान नहीं मिला है। ग्राम प्रधानों ने अकाल मौतों पर अंकुश लगाने के लिए उच्च स्तर पर नियमित पानी की जांच कराने की मांग की। इस अवसर पर सरवर प्रधान, शादाब नंबरदार, बाबू प्रधान, डॉ वाजिद प्रधान, आफताब, नसीम आदि प्रधान मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।