Violence Erupts in Kundli Village 12 Injured in Bike Collision Dispute कुंडी गांव में चले लाठी-डंडे और फायरिंग, 12 घायल, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsViolence Erupts in Kundli Village 12 Injured in Bike Collision Dispute

कुंडी गांव में चले लाठी-डंडे और फायरिंग, 12 घायल

Saharanpur News - सरसावा के गांव कुंडी में बाइक टक्कर को लेकर हुए विवाद ने गंभीर रूप ले लिया। सोमवार रात दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी और फायरिंग हुई, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 9 April 2025 03:15 AM
share Share
Follow Us on
कुंडी गांव में चले लाठी-डंडे और फायरिंग, 12 घायल

सरसावा (सहारनपुर) थाना सरसावा क्षेत्रांतर्गत गांव कुंडी में सोमवार देर रात बाइक की टक्कर को लेकर मामूली विवाद ने तूल पकड़ लिया। दो पक्षों में जमकर संघर्ष हुआ। दोनों तरफ से ईंट-पत्थर और फायरिंग हुई। जिसमें दोनों पक्षों के 12 लोग घायल हो गए। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी।

गांव कुंडी में सोमवार देर रात अशोक व नरेंद्र के बीच चार दिन पहले हुई कहासुनी ने तूल पकड़ लिया। दोनों पक्षों में जमकर पत्थरबाजी हुई साथ ही 10 से 12 राउंड फायरिंग भी हो गई। फायरिंग से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। पत्थरबाजी में करीब 12 लोग घायल हो गए। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले को मामला शांत कराया।

थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि चार दिन पहले नरेंद्र का पुत्र आर्यन बाइक से गांव आ रहा था। गांव के रास्ते में ही अशोक महिंद्रा पिकअप से अपनी गाय उतार रहा था। तभी उसने महिंद्रा पिकअप में टक्कर मार दी। उस समय तो गांव के लोगों ने दोनों पक्षों को समझा बुझाकर मामला शांत करा दिया था, लेकिन सोमवार देर रात को फिर दोनों पक्षों में इस बात को लेकर पत्थरबाजी और फायरिंग हो गई। पुलिस ने मौके से पांच खोखे बरामद किए हैं।

-----------

10 आरोपी गिरफ्तार

सरसावा के गांव कुंडी में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट व फायरिंग मामले में पुलिस ने 10 लोगों को गिरफ्तार किया है। घटनास्थल से 2 खोखा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

मंगलवार को पुलिस ने कुंडी में हुए विवाद के बाद दोनों पक्षों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस ने सोमवार देर रात को गांव कुडी में नरेंद्र व अशोक के बीच हुए विवाद के बाद कड़ी कार्रवाई करते हुए दोनों पक्षों के नरेन्द्र पुत्र फूल सिंह, अमित पुत्र चन्दर उर्फ चन्द्रपाल, प्रदीप पुत्र बाबू उर्फ बाबूराम, जीत उर्फ अजीत पुत्र फूल कुमार, अशोक पुत्र जमादार सिंह, प्रवीन पुत्र अशोक, जयदीप पुत्र रामपाल, आशु उर्फ आशीष पुत्र ठाठ सिह, पवन सिंह पुत्र जमादार सिंह के खिलाफ बीएनएस एक्ट में मुकदमा दर्ज करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि घटना स्थल से से 2 खोखा कारतूस 315 बोर व 3 खोखा कारतूस 12 बोर बरामद हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।