Sambhal violence: Inquiry commission issues notice to MP Ziaur Rahman Barq and MLA son संभल हिंसा: सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे को जांच आयोग का नोटिस, 5 को दर्ज होंगे बयान, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Sambhal violence: Inquiry commission issues notice to MP Ziaur Rahman Barq and MLA son

संभल हिंसा: सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे को जांच आयोग का नोटिस, 5 को दर्ज होंगे बयान

  • यूपी में संभल हिंसा के मामले में सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे को जांच आयोग का नोटिस कर किया गया है। दोनों को 5 अप्रैल को लखनऊ में आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने होंगे।

Deep Pandey संभल, हिन्दुस्तानFri, 4 April 2025 06:41 AM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा: सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे को जांच आयोग का नोटिस, 5 को दर्ज होंगे बयान

यूपी के संभल में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में न्यायिक जांच आयोग ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क और शहर विधायक इकबाल महमूद के बेटे सुहैल इकबाल को नोटिस जारी किया है। दोनों को 5 अप्रैल को लखनऊ में आयोग के समक्ष बयान दर्ज कराने होंगे।

24 नवंबर 2024 को जामा मस्जिद सर्वे के दौरान हिंसा हुई थी। इस मामले में पुलिस ने सांसद जियाउर्रहमान बर्क समेत कई लोगों को नामजद करते हुए 2750 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग का गठन किया गया था। तीन सदस्यीय न्यायिक जांच आयोग में रिटायर्ड जज देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष, रिटायर्ड आईपीएस अधिकारी और पूर्व डीजीपी एके जैन व रिटायर्ड आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य के रूप में शामिल हैं। आयोग की टीम अब तक संभल में चार बार जांच के लिए जा चुकी है।

एसपी कृष्ण कुमार बिश्नोई ने बताया कि न्यायिक जांच आयोग ने सांसद जियाउर्रहमान और विधायक के बेटे सुहैल इकबाल को नोटिस जारी कर बयान दर्ज कराने के लिए बुलाया है। दोनों को 5 अप्रैल को आयोग के समक्ष बयान देना होगा। नोटिस तामील कराने के लिए पुलिस टीम गई हैं। वहीं न्यायिक जांच आयोग की कार्रवाई के बाद एसआईटी भी सांसद जियाउर्रहमान से 8 अप्रैल को पूछताछ करेगी। जांच आयोग और एसआईटी की पूछताछ के बाद हिंसा मामले में आरोप तय करने की दिशा में अहम कदम उठाए जा सकते हैं। हालांकि सांसद ने बताया कि अभी उन्हें न्यायिक जांच आयोग की तरफ से नोटिस नहीं मिला है।

ये भी पढ़ें:वक्फ बिल 40 करोड़ मुसलमानों के अधिकार छीनने की कोशिशः संभल सांसद बर्क