मंदिर के पास से मीट बाजार हटाने की मांग, नगर पंचायत चेयरमैन को सौंपा गया ज्ञापन
Sambhal News - गवां, संवाददाता। नगर पंचायत में हनुमान मंदिर के पास संचालित हो रहे मीट बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ठेकेदार राजीव कुमार पुत्र केश

नगर पंचायत में हनुमान मंदिर के पास संचालित हो रहे मीट बाजार को अन्यत्र स्थानांतरित करने की मांग को लेकर ठेकेदार राजीव कुमार पुत्र केशव, निवासी गवां ने मंगलवार को नगर पंचायत अध्यक्ष सर्वेश दिवाकर को एक ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि मीट बाजार हनुमान मंदिर के ठीक सामने लगता है, जिससे मंदिर में आने-जाने वाले श्रद्धालुओं को दुर्गंध और असहज स्थिति का सामना करना पड़ता है। स्थानीय लोगों द्वारा लंबे समय से इस मुद्दे का विरोध भी किया जा रहा है। राजीव कुमार ने मांग की कि मीट बाजार को नगर पंचायत के बिजलीघर के पास स्थित खाली भूमि पर स्थानांतरित किया जाए। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों के लिए रोशनी की व्यवस्था और दो सरकारी हैडपंप लगाने की मांग भी की, जिससे व्यापारियों और ग्राहकों को मूलभूत सुविधाएं मिल सकें। नगर पंचायत अध्यक्ष दिवाकर ने आश्वासन दिया कि जल्द ही नगर पंचायत की भूमि की सफाई कराई जाएगी और लोगों की आस्था से जुड़ी समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।