Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsEid ul-Fitr Preparations Chairman Kauser Abbas Inspects Eidgahs in Sirsi
चेयरमैन ने ईदगाहों का किया निरीक्षण
Sambhal News - सिरसी में ईदुल फितर के त्योहार की तैयारी के तहत चेयरमेन कौसर अब्बास ने रविवार को ईदगाहों का निरीक्षण किया। उन्होंने कर्मचारियों को सफाई और चूना डालने के निर्देश दिए। चांद की तस्दीक होने पर सोमवार को...
Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 30 March 2025 08:25 PM

सिरसी। ईदुल फितर के त्योहार के मद्देनजर रखते हुए चेयरमेन कौसर अब्बास ने रविवार को ईदगाहों का निरीक्षण किया। उन्होंने संबंधिक कर्मचारियों को साफ सफाई व चूना डालने के निर्देश दिए। बता दें रविवार को चांद की तस्दीक होने पर ईदुल फितर सोमवार को मनाई जाएगी। लोग ईद की तैयारियों में लगे हुए हैं। कौसर अब्बास चेयरमैन नगर पंचायत सिरसी ने नगर पंचायत सिरसी की सभी ईदगाहों का दौरा किया और सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। इस मौके पर इरफान हैदर, सभासद साहिर किदवई, कमर अब्बास, दानिश गदीरी, पप्पू, साकिब फैजी आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।