Grand Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Gawa Rajpura गवां में डॉ. आंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsGrand Celebration of Dr B R Ambedkar s Birth Anniversary in Gawa Rajpura

गवां में डॉ. आंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

Sambhal News - गवां कस्बे में डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा बाबासाहब की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हरीशपाल सिंह ने किया। प्रतिभागियों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 17 April 2025 05:01 AM
share Share
Follow Us on
गवां में डॉ. आंबेडकर जयंती पर निकाली गई भव्य शोभायात्रा

रजपुरा थाना क्षेत्र के अंतर्गत गवां कस्बे में बुधवार शाम डॉ. भीमराव आंबेडकर जन्मोत्सव समारोह समिति द्वारा बाबासाहब की जयंती पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ. हरीशपाल सिंह ने फीता काटकर किया। शोभायात्रा नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क पहुंची, जहां प्रतिभागियों ने बाबासाहब की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर शहरवासियों में खासा उत्साह देखा गया। यात्रा के दौरान नन्हें-मुन्ने बच्चों द्वारा बाबासाहब की शिक्षाओं पर आधारित प्रस्तुतियाँ दी गईं, साथ ही वक्ताओं और कथाकारों ने डॉ. आंबेडकर के जीवन दर्शन, संविधान निर्माण में उनके योगदान और सामाजिक न्याय के लिए उनके संघर्षों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में गिरेंद्र कुमार, धर्मवीर गौतम, वेदप्रकाश गौतम, नियाज मोहम्मद, राहुल गौतम, अजय भारती, सोनिका गौतम, शशि गौतम, यादराम जाटव, प्रियंका सिंह सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।