भगवान महावीर की पालकी यात्रा से विश्व शांति का संदेश
Sambhal News - बहजोई में श्रीदिगंबर जैन सभा द्वारा भगवान महावीर के 2624 वें जन्मोत्सव पर भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। इस यात्रा में महिला श्रद्धालुओं ने बधाई गीत गाए और स्वागत किया गया। मुख्य अतिथि एसपी कृष्ण कुमार...

बहजोई। श्रीदिगंबर जैन सभा के तत्वावधान में भगवान महावीर के 2624 वें जन्मोत्सव पर नगर में भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। विश्व शांति का संदेश दिया गया। पालकी यात्रा में महिला श्रद्धालु बधाई गीतों पर जमकर थिरकीं। जगह-जगह पालकी यात्रा का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया गया। गुरुवार को मोहल्ला गोलागंज स्थित श्रीजैन मंदिर में विधि-विधान से भगवान महावीर की पूजा-अर्चना की गई। इसके बाद पालकी यात्रा निकाली गई। सौधर्म इंद्र ने भगवान को पालकी में विराजमान किया। मुख्य अतिथि एसपी कृष्ण कुमार विश्नोई ने कहा कि भगवान महावीर का संदेश विश्वकल्याण के लिये है। उनका जीवन धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिए सदैव संदेशात्मक रहा। डॉ. पवन कुमार जैन ने कहा कि जैन परंपरा में ऋषभदेव से लेकर भगवान महावीर तक की यात्रा हमें जीवों व प्रकृति की रक्षा का संकल्प दिलाती है। हमें पर्यावरण के प्रति अत्यधिक संवेनशील रहना चाहिए। पालकी यात्रा जैन मंदिर से शुरू होकर कोतवाली रोड, सर्राफा बाजार, पुराना बाजार, पुराना डाकखाना रोड होते हुए मंदिर आकर संपन्न हुई। शाम को मंदिर में भगवान को पालना झुलाया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। इस दौरान भाजपा जिलाध्यक्ष हरेंद्र सिंह रिंकू समेत जिला संघचालक अनिल शास़्त्री, जिला प्रचारक दीपक कुमार, पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, पूर्व पालिकाध्यक्ष रमेश चंद्र बादशाह, शोभित कुमार काका, तनुज गुरु, सुनील जैन, संभव जैन, मीतेश जैन, अतिशय जैन, स्वाति जैन आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।