रामकथा में रामायण की चौपाइयों पर झूमे लोग
Sambhal News - नगर के हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज में चल रही श्रीरामकथा में प्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ रामभद्राचार्य ने हनुमान जी की कहानियाँ सुनाई। कथा के तीसरे दिन भारी भीड़ उमड़ी, श्रद्धालुओं ने भक्ति में झूमते...

नगर के हीरादेवी तोताराम कन्या इंटर कॉलेज परिसर में चल रही श्रीरामकथा में व्यासपीठ से हनुमान जी की कथा का वर्णन किया। प्रसिद्ध रामकथा मर्मज्ञ तुलसी पीठाधीश्वर रामभद्राचार्य ने रामायण के कई चर्चित प्रसंग सुनाकर श्रद्धालुओं को भाव-विभोर कर दिया। तीसरे दिन मंगलवार को भारी भीड़ कथा सुनने उमड़ी। पूरा पंडाल सीताराम की जय-जयकार से गूंजता रहा। रामभद्राचार्य जी ने कहा कि कलयुग में एक मात्र राजा हैं हनुमान जी। रामायण में प्रभु श्रीराम के साथ तथा महाभारत में अर्जुन के रथ पर विराजमान रहे। हनुमानजी ने मकराक्षी का उद्धार किया और कालनेमि का संहार किया। उन्होंने श्रद्धालुओं को सनातन धर्म को पहचानने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि कालिनेमि ने बगीचा बनाया, धोती पहनी और पाखंड किया, लेकिन हनुमान जी ने उसके पाखंड को समझ लिया। पहचान गए कि वह राक्षस है। इसके बाद उसे अपनी पूंछ में लपेट कर पटक दिया और उसकी मृत्यु हो गई। जगतगुरु के मुख से यह प्रसंग सुनकर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। पूरा पांडाल तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा। इस बीच रामायण की चौपाईयों व भजनों पर श्रद्धालुओं जमकर झूमें। इसके बाद भगवान की आरती की गई। इस दौरान पालिकाध्यक्ष राजेश शंकर राजू, अरविंद वार्ष्णेय, प्रमोद रोरा, अवनेश सर्राफ नानू, कपिल गुप्ता, गोविंदा वार्ष्णेय, तनुज गुरु, अनुज कुमार हिटलर, विपिन वार्ष्णेय, नीरज वार्ष्णेय आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।