Health Department on High Alert as Temperatures Soar to 38 C Special Arrangements for Heatwave Patients हीटवेव से राहत के लिए जिला अस्पताल में किए गए खास इंतजाम, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsHealth Department on High Alert as Temperatures Soar to 38 C Special Arrangements for Heatwave Patients

हीटवेव से राहत के लिए जिला अस्पताल में किए गए खास इंतजाम

Sambhal News - गर्मी का पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। स्वास्थ्य विभाग ने हीटवेव के खतरे को देखते हुए जिला अस्पताल में विशेष इंतजाम किए हैं। सीएमएस डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि अस्पताल में छह बेड रिजर्व...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलTue, 8 April 2025 05:33 AM
share Share
Follow Us on
हीटवेव से राहत के लिए जिला अस्पताल में किए गए खास इंतजाम

गर्मी का पारा 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है और हीटवेव के खतरे को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गया है। इसी क्रम में जिला अस्पताल में भीषण गर्मी से प्रभावित मरीजों के इलाज के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं। सीएमएस डॉ. राजेंद्र सिंह ने जानकारी दी कि जिला अस्पताल में हीटवेव से बचाव के लिए छह बेड रिजर्व किए गए हैं। तीसरी मंजिल पर चार बेड और इमरजेंसी वार्ड में दो बेड तैयार किए गए हैं, जहां हीटवेव से प्रभावित मरीजों का तुरंत इलाज किया जा सकेगा। इसके साथ ही अस्पताल में आईसपैक, कूलर, जरूरी दवाएं और प्रशिक्षित मेडिकल स्टाफ की विशेष तैनाती कर दी गई है। डॉ. राजेंद्र सिंह ने बताया कि गर्मी के इस मौसम में हीट स्ट्रोक और डिहाइड्रेशन के मामले बढ़ सकते हैं। ऐसे में लोगों को सावधानी बरतने की जरूरत है। अस्पताल पूरी तरह से तैयार है, ताकि किसी भी आपात स्थिति में मरीजों को तुरंत राहत दी जा सके।

स्वास्थ्य विभाग की एडवाइजरी --

. दोपहर 12 से 3 बजे के बीच धूप में निकलने से बचें।

. हल्के और सूती कपड़े पहनें, खूब पानी पिएं और सीधे धूप के संपर्क से खुद को बचाएं।

. बच्चों और बुजुर्गों का विशेष ध्यान रखें क्योंकि वे गर्मी के प्रति अधिक संवेदनशील होते हैं।

. ठंडे पेय पदार्थ छाछ, लस्सी, नींबू पानी आदि समय समय पर पीते रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।