ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के रिश्तेदार शातिर अपराधी सिकन्दर की तिहाड़ जेल में मौत
Sambhal News - दुबई में छिपे अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के रिश्तेदार सिकंदर की तिहाड़ जेल में बीमारी से मौत हो गई। 48 वर्षीय सिकंदर पर 14 मुकदमे दर्ज थे और उसका आपराधिक इतिहास लंबा रहा है। उसकी मौत से...

दुबई में छिपे अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा का रिश्तेदार और नखासा थाना क्षेत्र के मोहल्ला हिंदूपुरा खेड़ा दीपा सराय निवासी शातिर अपराधी की दिल्ली की तिहाड़ जेल में बीमारी से मौत हो गई। मंगलवार देर रात गमगीन माहौल में हसनपुर मार्ग स्थित कब्रिस्तान में शव सुपुर्द ए खाक किया गया। जिसमें सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी। हिंदूपुरा खेड़ा दीपा सराय निवासी सिकन्दर शातिर अपराधी था, और वह ऑटो लिफ्टर शारिक साठा का साढ़ू था। सिकन्दर की दिल्ली की तिहाड़ जेल में मंगलवार को बीमारी से मौत हो गई। 48 वर्षीय सिकंदर किडनी रोग से पीड़ित था और बीते कई महीनों से तिहाड़ जेल में बंद था। मंगलवार देर शाम जैसे ही सिकन्दर का शव उसके घर पहुंचा, परिवार में मातम पसर गया। घर पर सैकड़ों लोगों की भीड़ उमड़ी।
लूट, बलवा समेत संभल जिले में दर्ज थे 14 मुकदमा
संभल। शारिक साठा के रिश्तेदार सिकन्दर के खिलाफ संभल जिले के नखासा थाने में 8 जबकि हयातनगर थाने में 6 मुकदमा दर्ज थे, इसके अलावा अमरोहा जिले में एक और दिल्ली में एक मुकदमा दर्ज था। अन्य राज्यों में भी सिकन्दर के खिलाफ केस दर्ज थे। सीओ कुलदीप कुमार ने बताया कि सिकंदर का अपराधिक इतिहास लंबा रहा है। उसके खिलाफ लूट, गैंगस्टर एक्ट, पुलिस पर हमला, जानलेवा हमला, डकैती की योजना बनाना, वाहन चोरी समेत कई गंभीर धाराओं में मामले दर्ज थे। अमरोहा जिले में भी एक मुकदमा दर्ज था। दिल्ली समेत अन्य राज्यों में भी उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज थे।
अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर गैंग से था संबंध
संभल। सिकंदर का नाम कई हाई-प्रोफाइल अपराधों से जुड़ा था। वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा से जुड़ा हुआ था। सूत्रों की मानें, तो वह चोरी के वाहनों को ठिकाने लगाने में भी माहिर था। पुलिस ने उस पर कई बार शिकंजा कसा, लेकिन वह हर बार बच निकलता था। सिकन्दर की मौत के बाद परिवार में मातम पसरा है। पांच बच्चों का भी रो-रोकर बुरा हाल है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।