आयोग को एसपी ने बताया कि कैसे हुई संभल हिंसा
Sambhal News - संभल में हुई हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने एसपी कृष्ण विश्नोई ने बयान दिया। आयोग ने पूछा कि क्या यह हिंसा अचानक भड़की या साजिश के तहत हुई। एसपी ने कई साक्ष्य और फॉरेंसिक रिपोर्ट भी...

संभल हिंसा की जांच कर रहे न्यायिक जांच आयोग के सामने शुक्रवार को एसपी कृष्ण विश्नोई ने बयान दर्ज कराया। उनसे आयोग ने पूछा कि ये हिंसा अचानक भड़की या पूरी साजिश के साथ उपद्रव कराया गया। संभल के एसपी कृष्ण विश्नोई ने आयोग को घटना से जुड़े कई साक्ष्य भी दिए। आयोग ने कुछ दिन पहले एसपी को पत्र भेजकर बयान दर्ज करने के लिए 11 अप्रैल को बुलाया था। इस पर एसपी कृष्ण विश्नोई शुक्रवार को लखनऊ में आयोग के कार्यालय पहुंचे थे। न्यायिक जाँच आयोग में रिटायर न्यायाधीश देवेंद्र अरोड़ा अध्यक्ष और डीजीपी एके जैन और पूर्व आईएएस अधिकारी अमित मोहन प्रसाद सदस्य है। इन लोगों ने एसपी से पूछा कि पुलिस की क्या तैयारी थी। कैसे उनकी एलआईयू को भनक नहीं लगी अगर ये साजिश थी। जब हिंसा भड़क गई तो पुलिस और प्रशासन ने क्या क्या किया। आयोग को एसपी ने इस मामले को लेकर फॉरेंसिक रिपोर्ट भी सौंपी। आयोग इससे पहले कई सम्भल के अन्य पुलिस और प्रशासनिक अफसरों के बयान भी दर्ज कर चुका है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।