असमोली में बाल संरक्षण पर किया गंभीर मंथन
Sambhal News - विकासखंड असमोली में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा और विकास पर चर्चा की गई। बाल श्रम, तस्करी, विवाह और...

विकासखंड असमोली में मिशन वात्सल्य के अंतर्गत ब्लॉक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक बुधवार को संपन्न हुई। बैठक ब्लॉक प्रमुख संतोष देवी की अध्यक्षता में ब्लॉक सभागार में आयोजित की गई, जिसमें बच्चों के अधिकारों, सुरक्षा, शिक्षा एवं संपूर्ण विकास को लेकर गहन चर्चा की गई। बैठक में बाल श्रम, बाल तस्करी, बाल विवाह, पारिवारिक उपेक्षा और हिंसा से बच्चों की रक्षा के उपायों पर जोर दिया गया। बाल विकास परियोजना अधिकारी रचना यादव ने किशोर न्याय अधिनियम 2015 और बाल संरक्षण से जुड़ी विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को नियमित समीक्षा और रिपोर्टिंग पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।
संरक्षण अधिकारी तेजपाल यादव ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना, स्पॉन्सरशिप योजना, बाल श्रम और बाल विवाह निवारण कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी देते हुए पात्र बच्चों को योजनाओं का लाभ दिलाने पर बल दिया। साथ ही 1098 (चाइल्ड हेल्पलाइन), 181, 112, 1076, 108 और 102 जैसे महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबरों को हर व्यक्ति तक पहुंचाने का आह्वान किया। खंड विकास अधिकारी रिजवान हुसैन ने ग्राम पंचायतों के सचिवों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि ग्राम स्तर की बैठकों में सभी सदस्यों की सक्रिय भागीदारी अनिवार्य है, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में सहायक विकास अधिकारी सुनील कुमार, शिक्षा विभाग से धर्मेंद्र कुमार, और सामाजिक क्षेत्र से नितेश कुमार, कुलदीप सिंह, मुल्कि सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।