Mission Vatsalya Meeting Focuses on Child Welfare and Protection in Baniyakhheda बैठक में बालकों के बाल संरक्षण पर दिया गया जोर, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsMission Vatsalya Meeting Focuses on Child Welfare and Protection in Baniyakhheda

बैठक में बालकों के बाल संरक्षण पर दिया गया जोर

Sambhal News - फोटो::: 10 ब्लाक बनियाखेड़ा के सभागार में शुक्रवार को ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बालकों

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 23 May 2025 07:52 PM
share Share
Follow Us on
बैठक में बालकों के बाल संरक्षण पर दिया गया जोर

फोटो::: 10 -विकासखण्ड बनियाखेड़ा में मिशन वात्सल्य के अन्तर्गत बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की हुई बैठक चन्दौसी, संवाददाता। ब्लॉक बनियाखेड़ा के सभागार में शुक्रवार को ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक आयोजित की गई। जिसमें बालकों को बाल संरक्षण एवं सशक्त संरक्षणात्मक परिवेश पालन पोषण करने, बाल श्रम, बाल तस्करी बाल विवाह, परिवार की देख-रेख पाने, हिंसा से बचने और सरक्षंण जैसे विषय पर चर्चा की गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी कार्यालय के हेमन्त कुमार शर्मा द्वारा किशोर न्याय बालकों की देखरेख एवं संरक्षण अधिनियम 2015 एवं बाल संरक्षण एवं कल्याण से जुड़ी योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया।

साथ ही आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को इसकी नियमित समीक्षा के लिए कहा। बैठक में संरक्षण अधिकारी तेजपाल यादव ने सरकार द्वारा बालकों के हित में चलायी जा रही विभिन्न योजनाओं जैसे मुख्यमंत्री कन्या सुमगला योजना, स्पान्सरशिप योजना, बाल विवाह, बाल श्रम आदि के बारे में बताया। उन्होंने इन योजनाओ के अन्तर्गत पात्र वालकों को नियमानुसार लभान्वित करने के लिए कहा। इसके अलावा 1098, 181, 112, 1076, 108, 102 आदि हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी गई। सभी को आवश्यकता पड़ने पर इनका प्रयोग करने के लिए कहा गया। सहायक विकास अधिकारी नीरज कुमार सिंह ने सभी सचिवों को निर्देश दिये कि ग्राम पंचायत स्तर की बैठक में समस्त सदस्यों की सक्रिय सहभागिता होनी चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाशत नहीं की जाएगी। बैठक में खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार ने गरीब बच्चों को प्राइवेट स्कूल में प्रवेश के लिए सरकार द्वारा चलायी जा रही निःशुल्क आरटीई योजना के बारे में बताया। पुलिस विभाग से सारिक राणा एसआई, बाल कल्याण समिति से नूतन चैधरी व नीलम राय, ग्राम विकास अधिकारी राजकुमार, अवनीश, ओमवीर सिंह, एवं सतेन्द्रसिंह खेमपाल सिंह सामाजिक कार्यकर्ता, सहोरनलाल, प्रेमपाल आदि उपस्थित रहे। अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी कमलकांत ने की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।