National Anti-Corruption Council Meeting Plans Awareness Programs to Combat Corruption परिषद की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsNational Anti-Corruption Council Meeting Plans Awareness Programs to Combat Corruption

परिषद की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

Sambhal News - संभल में राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद की बैठक हुई, जिसमें भ्रष्टाचार के खिलाफ जन जागरूकता कार्यक्रमों की योजना बनाई गई। अध्यक्ष केके मिश्र ने बताया कि परिषद तीन दशकों से भ्रष्टाचार को समाप्त करने के...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलFri, 11 April 2025 04:54 AM
share Share
Follow Us on
परिषद की बैठक में संगठन की मजबूती पर दिया बल

संभल। राष्ट्रीय भ्रष्टाचार दमन परिषद की बैठक गुरुवार को हल्लू सराय स्थित चामुंडा कॉलोनी में की गई। जिसमें संगठन को मजबूत करने और भ्रष्टाचार की समस्या को खत्म करने के लिए जन जागरूकता कार्यक्रमों की प्लानिंग बनाई गई। राष्ट्रीय अध्यक्ष केके मिश्र ने कहा कि परिषद बीते तीन दशक से भ्रष्टाचार को खत्म करने के लिए अभियान चला रही है। परिषद का क्षेत्रीय अधिवेशन 4 मई को मुरादाबाद में होगा। अधिवेशन की तैयारी की समीक्षा भी की गई और 11 सदस्यों की कमेटी बनाई गई। राजकुमार गौतम, सुमित शर्मा, राजू यादव, सूर्यकांत लाठे, विनोद कुमार, कृष्णा चौधरी, योगेश कश्यप आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। बैठक में डीपी शर्मा, ब्रिजेश यादव, होराम सिंह यादव, सोनू यादव, जितेंद्र मिश्रा, अमित गौतम, ज्ञानेंद्र, सतीश शर्मा, मोहम्मद अली, नरेश बहादुर आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।