Peace Committee Meeting Held for Harmony During Chaitra Navratri and Eid Celebrations आगामी त्योहारों पर नहीं डालें कोई नई परंपरा, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPeace Committee Meeting Held for Harmony During Chaitra Navratri and Eid Celebrations

आगामी त्योहारों पर नहीं डालें कोई नई परंपरा

Sambhal News - कोतवाली में चैत्र नवरात्र और ईद के त्योहारों को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान ने सभी से सौहार्दपूर्ण वातावरण में त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने नई परंपराओं से...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 27 March 2025 04:30 AM
share Share
Follow Us on
आगामी त्योहारों पर नहीं डालें कोई नई परंपरा

कोतवाली में आगामी त्योहार चैत्र नवरात्र व ईद को लेकर पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई। जिसमें सभी से आगामी त्योहार सौहार्दपूर्ण वातारण में मनाए जाने की अपील की गई। कोतवाली में प्रभारी निरीक्षक मोहित बालियान की अध्यक्षता में पीस कमेटी की बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले त्योहार पर शांति व्यवस्था और भाईचारे की अपील की गई। प्रभारी निरीक्षक ने निर्देश देते हुए कहा की कोई भी नई परंपरा डालने की कोशिश नहीं की जाए। अगर ऐसा किया जाता है तो सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही सूकर पालन करने वालों को नोटिस भेज दिया गया है। ताकि ईद वाले दिन कोई भी जानवर खुले में ना घूमे। इसके अलावा बिजली पानी और सफाई व्यवस्था के भी निर्देश दिए गए। प्रभारी निरीक्षक ने अपील करते हुए कहा की अफवाहों पर ध्यान ना दें, कोई भी समस्या हो तो तुरंत उन्हें बताएं। अफवाह फैलाने वाले के खिलापम् कठोर कार्रवाई की जाएगी। बैठक में शाह आलम मंसूरी, विनय सर्राफ, मुकेश वार्ष्णेय, शहर इमाम मौलाना नाजिम, बदरे आलम, शाहनवाज, मोहम्मद नईम सभासद, मोहम्मद मुजीब, आरिफ कुरैशी, मोहम्मद आलम, सतीश कुमार, जाहिद शैरी, काके वार्ष्णेय,दिलीप रस्तोगी, सभासद अन्ना खान आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।