Police Arrest Kamran in November 2024 Violence at Jama Masjid 82 Arrested Overall संभल हिंसा : पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsPolice Arrest Kamran in November 2024 Violence at Jama Masjid 82 Arrested Overall

संभल हिंसा : पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

Sambhal News - 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद पर हुई हिंसा के मामले में नखासा थाना पुलिस ने एक और आरोपी कामरान उर्फ कामरान अकमल को गिरफ्तार किया है। कामरान ने हिंसक भीड़ में शामिल होने और पुलिस पर पत्थरबाजी करने...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 12 April 2025 05:54 AM
share Share
Follow Us on
संभल हिंसा : पुलिस की गाड़ियों में आग लगाने वाला एक और आरोपी गिरफ्तार

बीते वर्ष 24 नवंबर 2024 को शाही जामा मस्जिद पर सर्वे के दौरान भड़की हिंसा के मामले में पुलिस की कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में शुक्रवार को नखासा थाना पुलिस ने हिंसा में शामिल एक और फरार आरोपी कामरान उर्फ कामरान अकमल को बैनुआ वाला चौराहे से गिरफ्तार किया है। आरोपी जिले के सम्मन सईद हिंदूपुरा खेड़ा थाना नखासा का निवासी है। थानाध्यक्ष गजेंद्र सिंह ने बताया कि पकड़े गए आरोपी ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि वह 22 नवंबर को सुबहान उर्फ मुन्ना व अन्य के कहने पर हिंसक भीड़ में शामिल हुआ था। कामरान ने बताया कि उसने पुलिस पर जानलेवा पथराव किया और पुलिस की गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस ने आरोपी कामरान को गिरफ्तार कर विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि हिंसा में शामिल किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा। बता दें कि संभल हिंसा मामले में पुलिस अब तक 82 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है, जबकि 74 उपद्रवियों के पोस्टर जारी करने के बावजूद उनमें से अभी एक भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में नहीं आया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।