संभल हिंसा : जामा मस्जिद कमेटी ने सदर का मोबाइल फोन पुलिस से वापस मांगा
Sambhal News - संभल में हिंसा के मामले में जेल में बंद वकील जफर अली का मोबाइल पुलिस ने जब्त किया था। शाही जामा मस्जिद कमेटी ने मोबाइल वापस दिलाने के लिए पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया है। उनका कहना है कि मोबाइल न होने...

संभल हिंसा के मामले में जेल में बंद शाही जामा मस्जिद के सदर जफर अली एडवोकेट का मोबाइल फोन पुलिस ने पूछताछ के दौरान जब्त किया था। अब शाही जामा मस्जिद कमेटी ने उनका मोबाइल वापस दिलाने के लिए कोतवाली पुलिस को प्रार्थना पत्र सौंपा है। कमेटी का तर्क है कि एडवोकेट जफर अली एक वकील हैं और उनके पास क्लाइंट के तमाम जरूरी कानूनी दस्तावेज और फोन नंबर उसी मोबाइल में मौजूद हैं। मोबाइल न होने के चलते उनके क्लाइंट परेशान हो रहे हैं और कई मुकदमों में समय पर पैरवी नहीं हो पा रही है। कोतवाल अनुज कुमार तोमर ने प्रार्थना पत्र का संज्ञान में लेते हुए सत्यव्रत पुलिस चौकी प्रभारी आशीष तोमर को जांच सौंपी है। पुलिस का कहना है कि जफर अली का मोबाइल मामले की विवेचना का अहम हिस्सा है। जब तक विवेचना पूरी नहीं होती, मोबाइल जारी नहीं किया जा सकता।
23 मार्च 2025 को जफर अली को भीड़ को भड़काकर हिंसा में भूमिका निभाने, झूठे साक्ष्य प्रस्तुत करने और साजिश रचने के आरोपों में गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था। गिरफ्तारी से पहले पुलिस ने उनसे चार घंटे तक कोतवाली में पूछताछ की थी, जिसके बाद उनका मोबाइल जब्त कर लिया गया था। जफर अली की जमानत याचिका पहले ही खारिज हो चुकी है और वह फिलहाल मुरादाबाद जेल में बंद हैं। शाही जामा मस्जिद कमेटी का कहना है कि यदि पुलिस जांच के लिए मोबाइल से जरूरी डेटा ले चुकी है तो मोबाइल को लौटाना चाहिए, ताकि उनके पेशेवर कार्य बाधित न हों। अब देखना यह होगा कि पुलिस कमेटी की मांग पर क्या कार्यवाही करती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।