Roadway Bus Services in Aligarh and Agra A Travel Nightmare for Passengers बस अड्डे नहीं आती हैं बसें, शहर के बाहर ही उतार देती हैं, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsRoadway Bus Services in Aligarh and Agra A Travel Nightmare for Passengers

बस अड्डे नहीं आती हैं बसें, शहर के बाहर ही उतार देती हैं

Sambhal News - अलीगढ़ और आगरा जाने वाले यात्रियों के लिए रोडवेज बस सेवा एक मुसीबत बन गई है। यात्रियों को बस पकड़ने के लिए सुनसान इलाकों में जाना पड़ता है, जिससे रात में सुरक्षा का खतरा बढ़ जाता है। कई बार आवश्यक सफर...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलWed, 23 April 2025 04:51 AM
share Share
Follow Us on
बस अड्डे नहीं आती हैं बसें, शहर के बाहर ही उतार देती हैं

शहर के यात्रियों के लिए रोडवेज बस सेवा किसी मुसीबत से कम नहीं है। खासकर अलीगढ़ और आगरा जाने या वहां से लौटने वाले यात्रियों को बस पकड़ने या उतरने के लिए शहर से बाहर के सुनसान इलाकों तक जाना पड़ता है। चालक और परिचालक अपनी सुविधा के लिए बस को अंदर लाने से परहेज करते हैं और यात्रियों को सिम्स कॉलेज टी-प्वाइंट या भुलावई गांव के पास उतार देते हैं। यह स्थिति रात के समय और भी खतरनाक हो जाती है। दिन के समय तो किसी तरह ई-रिक्शा या अन्य सवारी का जुगाड़ हो जाता है, लेकिन रात 9 बजे के बाद हालात बेहद खराब हो जाते हैं। इन सुनसान इलाकों में महिलाओं, बुजुर्गों और दिव्यांग यात्रियों को सुरक्षा का कोई भरोसा नहीं होता। न तो रोशनी होती है और न ही आसपास कोई चहल-पहल, जिससे लूटपाट और हादसों का डर बना रहता है। यदि कोई अलीगढ़ या आगरा की दिशा में सफर करना चाहता है, तो उसे भी इन्हीं टी-प्वाइंट पर पहुंचना पड़ता है, जहां से बसें गुजरती हैं। कई बार जरूरी सफर भी इस कारण छूट जाता है। यह पूरी व्यवस्था यात्रियों को असुविधा में डालने वाली है। शहरवासियों का कहना है कि कई बार इस समस्या को लेकर रोडवेज अधिकारियों को ज्ञापन और शिकायतें दी जा चुकी हैं, लेकिन नतीजा कुछ नहीं निकला। अब भी बसें शहर में आने की बजाय बाहर से होकर ही गुजर जाती हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।