आरआरके ने एमसीए की टीम को 17 रन से हराया
Sambhal News - सीता रोड के पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड पर एमसीए और आरआरके स्कूल टीम के बीच एक फ्रेंडली मैच खेला गया। आरआरके ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। एमसीए की टीम 147 रनों पर आउट हो गई, जिससे आरआरके ने...

सीता रोड के पंडित हनुमान सिंह ग्राउंड पर शुक्रवार को एमसीए व आरआरके टीम के बीच फ्रेंडली मैच का आयोजन किया गया। जिसमें आरआरके स्कूल की टीम ने एमसीए की टीम को 17 रनों से हरा दिया। टॉस जीतकर आरआर के कप्तान ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी आरआरके की टीम ने निर्धारित 25 ओवर में 164 रन बनाए। जिसमें सोहन अग्रवाल ने 38 और आदित्य शर्मा ने 20 रनों का सहयोग किया। जबकि एमसीए के गेंदबाज सतीश यादव ने चार विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमसीए की टीम 147 रन पर ही ढेर हो गई। जिसमें रिषभ ने 46 और गोलू खान ने 28 रनों का योगदान दिया। जबकि आरआर के गेंदबाज आकाश गुप्ता ने चार विकेट लेकर टीम को विजय दिलाने में अहम भूमिका निभाई। एंपयार की भूमिका में कुश रावत रहे। स्कोरिंग आकाश ने की। इस दौरान अनिल कपूर, मुनीश शर्मा, रवि शर्मा, सोनू कपूर आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।