सीएचसी अधीक्षक व अधिकारियों पर यौन शोषण का दबाव बनाने का आरोप, जांच के आदेश
Sambhal News - रजपुरा के एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी ने चिकित्सा अधीक्षक और अन्य अधिकारियों पर यौन शोषण का दबाव बनाने का आरोप लगाया है। सीएमओ ने जांच के लिए पांच सदस्यीय समिति गठित की है।...

रजपुरा थाना क्षेत्र के एक आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सामुदायिक स्वास्थ्य अधिकारी (सीएचओ) ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) रजपुरा के चिकित्सा अधीक्षक, बीएएम और बीपीएम के खिलाफ यौन शोषण का दबाव बनाने का गंभीर आरोप लगाया है। सीएचओ ने 11 मार्च को लिखित शिकायत में आरोप लगाया कि उन्हें कार्यालय में बुलाकर शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया गया। इस शिकायत के बाद सीएमओ डॉ. तरुण पाठक ने तत्काल संज्ञान लेते हुए जांच के लिए पांच सदस्यीय आंतरिक समिति गठित कर दी है। जांच का नेतृत्व डॉ. कुलदीप कुमार आदिम को सौंपा गया है। समिति इस पूरे मामले की गहन जांच करेगी और तथ्यों के आधार पर रिपोर्ट सौंपेगी। इस मामले के सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। यदि जांच में आरोप सही पाए जाते हैं तो संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा सकती है। सीएमओ ने कहा कि पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। समिति जल्द ही जांच कर अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।