दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर मारपीट कर घर से निकाला, दिया तलाक
Sambhal News - हयातनगर में नरगिस ने अपने पति अतीक और ससुरालियों के खिलाफ दहेज की मांग और मारपीट का मामला दर्ज कराया है। शादी के 13 साल बाद ससुरालियों ने 3 लाख रुपये की मांग की। मांग पूरी न होने पर पति ने तलाक देकर...

हयातनगर थाना क्षेत्र में शादी के 13 वर्षों बाद पति व ससुरालियों ने दहेज की मांग की। मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने मारपीट की जबकि पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। थानाक्षेत्र के सिकंदरपुर सराय निवासी नरगिस ने अपने पति अतीक समेत चार ससुरालियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पीड़िता का कहना है कि उसकी शादी वर्ष 2012 में अतीक के साथ हुई। उसने चार बच्चों को जन्म दिया लेकिन दो वर्ष पहले ससुराली दहेज में तीन लाख रुपये की मांग करने लगे। पीड़िता ने अपने मायके से कुछ रकम लाकर ससुरालियों को दी लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुए।
18 मई को ससुरालियों ने उसके साथ मारपीट की और पति ने तलाक देकर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष संजीव कुमार का कहना है कि तहरीर के आधार पर मारपीट व तीन तलाक के मामले में अतीक, शाने आलम, रशीद और शायरा के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।