Woman Faces Domestic Violence and Triple Talaq Over Dowry Demand in Sambhal दहेज में पांच लाख रुपये और कार नहीं देने पर दिया तीन तलाक, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsWoman Faces Domestic Violence and Triple Talaq Over Dowry Demand in Sambhal

दहेज में पांच लाख रुपये और कार नहीं देने पर दिया तीन तलाक

Sambhal News - संभल में एक महिला को दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुराल वालों ने प्रताड़ित किया और पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने अपने पति और 6 अन्य पर मुकदमा दर्ज कराया है। महिला की शादी 6 साल पहले हुई थी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलThu, 10 April 2025 04:39 AM
share Share
Follow Us on
दहेज में पांच लाख रुपये और कार नहीं देने पर दिया तीन तलाक

संभल। असमोली थाना क्षेत्र में दहेज की मांग पूरी नहीं करने पर ससुरालियों ने महिला को प्रताड़ित किया और मारपीट करने के बाद पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता ने आरोपी पति समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। हयातनगर थाना क्षेत्र के हैबतपुर गांव निवासी कौसर जहां की शादी 6 साल पहले असमोली क्षेत्र के मदाला गांव निवासी नईम के साथ हुई थी। कौसर जहां का आरोप है कि शादी के कुछ समय बाद ससुराली दहेज में 5 लाख रुपये और कार की मांग करने लगे। मांग पूरी नहीं करने पर उसे प्रताड़ित करने लगे। कई बार उसके साथ मारपीट की गई और घर से भी निकाल दिया। अब पति ने तीन तलाक दे दिया। पीड़िता मायके पक्ष के लोगों के साथ थाने पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी। थाना प्रभारी राजीव कुमार ने बताया कि महिला की तहरीर पर उसके पति नईम समेत 6 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।