Young Man Loses Both Hands in Thresher Accident While Harvesting Wheat थ्रेसर की चपेट में आने से युवक के दोनों हाथ कटे, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYoung Man Loses Both Hands in Thresher Accident While Harvesting Wheat

थ्रेसर की चपेट में आने से युवक के दोनों हाथ कटे

Sambhal News - एक युवक गेहूं निकालने के लिए थ्रेसर लेकर गया था, जहां उसके दोनों हाथ थ्रेसर में आ गए। गंभीर रूप से घायल होने के बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ काटने पड़े। यह घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSat, 19 April 2025 04:00 AM
share Share
Follow Us on
थ्रेसर की चपेट में आने से युवक के दोनों हाथ कटे

ठेके पर थ्रेसर लेकर गेहूं निकालने गए युवक के दोनों हाथ थ्रेसर की चपेट में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसके दोनों हाथ काटने पड़े। जनपद बदायूं क्षेत्र के थाना इस्लामनगर के गांव मतरोली निवासी पेपेंद्र पुत्र प्रेमपाल अपने ट्रैक्टर व थ्रेसर से गांव-गांव जाकर गेहूं निकालने का कार्य करता है। वह गुरुवार की शाम गांव के ही कल्लू के खेत मैं ट्रैक्टर थ्रेसर लेकर गेहूं निकालने पहुंचा था। जहां गेहूं निकलते समय उसके दोनों हाथ थ्रेसर में आ गए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजनों में हादसे के बाद चीख पुकार मच गई। परिजन उसे आनन-फानन में चन्दौसी लेकर आए। जहां सुभाष रोड स्थित एक निजी चिकित्सक के पेपेंद्र को भर्ती कराया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक को उसके दोनों हाथ काटने पड़े। इससे पेपेंद्र का परिवार सकते में आ गया। पेपेंद्र की नौ माह पूर्व शादी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।