Youth Attacked and Bike Stolen by Three Unknown Assailants in Rajpura बाइक सवार बदमाशों ने छीनी बाइक, पुलिस जांच में जुटी, Sambhal Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSambhal NewsYouth Attacked and Bike Stolen by Three Unknown Assailants in Rajpura

बाइक सवार बदमाशों ने छीनी बाइक, पुलिस जांच में जुटी

Sambhal News - रजपुरा थाना क्षेत्र में शुक्रवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने संजीव शर्मा पर हमला कर उनकी बाइक छीन ली। घटना काली नदी के पास हुई जब संजीव अपनी ड्यूटी से लौट रहे थे। बदमाशों ने मारपीट के बाद बाइक लेकर फरार...

Newswrap हिन्दुस्तान, संभलSun, 9 March 2025 12:04 AM
share Share
Follow Us on
बाइक सवार बदमाशों ने छीनी बाइक, पुलिस जांच में जुटी

रजपुरा थाना क्षेत्र के गवां-हरदासपुर मार्ग पर शुक्रवार रात तीन अज्ञात बदमाशों ने युवक पर हमला कर उसकी बाइक छीन ली। घटना काली नदी से 200 मीटर की दूरी पर हुई। गांव हरदासपुर निवासी संजीव शर्मा शुक्रवार रात करीब साढ़े नौ बजे अपनी ड्यूटी खत्म कर गवां स्थित पेट्रोल पंप से घर लौट रहे थे। तभी पीछे से आई बाइक पर सवार तीन अज्ञात बदमाशों ने उन्हें रोक लिया। विरोध करने पर बदमाशों ने संजीव के साथ मारपीट की और जान से मारने की धमकी देते हुए उनकी बाइक लेकर फरार हो गए। घटना के बाद संजीव ने पुलिस को जानकारी दी। रजपुरा थाना प्रभारी हरीश कुमार ने बताया कि युवक ने अभी तक कोई तहरीर नहीं दी है, लेकिन मामले की जांच जारी है। पुलिस संदिग्धों की तलाश में जुट गई है और आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।