Brutal Murder of Auto Driver in Sant Kabir Nagar Investigation Underway धारदार हथियार से 18 बार प्रहार कर ऑटों चालक की हुई थी निर्मम हत्या, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsBrutal Murder of Auto Driver in Sant Kabir Nagar Investigation Underway

धारदार हथियार से 18 बार प्रहार कर ऑटों चालक की हुई थी निर्मम हत्या

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एक ऑटो चालक की हत्या धारदार हथियार से 18 बार प्रहार करके की गई। शव की स्थिति से आसपास के लोग दहल गए। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर चार टीमों का गठन किया है। हेदायतुल्ला, जो...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 30 March 2025 02:53 PM
share Share
Follow Us on
धारदार हथियार से 18 बार प्रहार कर ऑटों चालक की हुई थी निर्मम हत्या

हिन्दुस्तान टीम, संतकबीरनगर। धारदार हथियार से 18 बार प्रहार करके ऑटो चालक की निर्मम तरीके से हत्या की गई थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट की यह स्थिति हत्यारों की क्रूरता की कहानी बयां कर रही है। शव की विभत्सता देखकर आस-पास के लोग दहल उठे थे। इस मामले की जांच में जुटी पुलिस की चार टीमें पर्दाफाश की ओर कदम बढ़ा रही है। उम्मीद है कि जल्द ही कातिलों के गिरेबान पर पुलिस का हाथ होगा।

कोतवाली खलीलाबाद क्षेत्र के टेमा रहमत के रहने वाले ऑटो चालक 21 वर्षीय हेदायतुल्ला पुत्र लायकुल्लाह की हत्या कर फेंकी गई लाश 26 मार्च को बेलहर कला क्षेत्र के अमरडोभा के सीवान में मिली थी। पीड़ित पिता ने 27 मार्च को शव की शिनाख्त की थी। उसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से 18 बार प्रहार करके ऑटो चालक हेदायतुल्ला की हत्या किए जाने की बात सामने आई है। वैसे भी शव की विभत्सता को देखने वाले काप उठे थे।

पीड़ित पिता की तहरीर पर पुलिस अज्ञात के खिलाफ हत्या कर शव छिपाने का केस दर्ज की थी। एसपी ने मामले के पर्दाफाश के लिए चार टीमें लगाई है। वैसे ऑटो चालक हेदायतुल्लाह 25 मार्च की शाम करीब पांच बजे घर से बाइक से किसी दोस्त के जन्म दिन में शामिल होने की बात कह कर निकला था और अगले दिन बेलहर क्षेत्र में उसकी लाश मिली थी। पुलिस से जुड़ सूत्रों की माने तो जांच में बीटीएस से कुछ संदिग्ध नंबर भी मिले है। जिसकी जांच पड़ताल पुलिस कर रही है। हेदायतुल्लाह ऑटो चलाने के साथ ही मैकेनिकक भी था।

इसके अलावा यूट्बूबर भी था। जिसकी वजह से उसकी जान-पहचान काफी लोगों से बढ़ गई थी। घटनाक्रम और मौके वारदात की स्थिति से पुलिस को करीबियों पर हत्या करने का शक गहरा गया है। सीओ सर्व दवन सिंह के मुताबिक पुलिस को घटना से जुड़े कुछ अहम सुराग मिले है। जिससे उम्मीद जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस की पकड़ में कातिल होगें।

एसपी सत्यजीत गुप्ता ने कहा, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में धारदार हथियार से 18 चोटे पहुंचाई गई हैं। मामले के पर्दाफाश के लिए चार टीमें लगाई गई है। हत्या से जुड़े हर पहलुओं पर पुलिस काम कर रही है। घटना का अतिशीघ्र खुलासा हो सकता है।

बेटे की हत्या के गम में डूबा परिवार,फीका हो गया ईद का त्योहार

ऑटो चालक हेदायतुल्लाह परिवार का कमाऊ सदस्य था। बड़े बेटे की हत्या से परिवार को गहरा आघात पहुंचा है। ईद का पर्व सन्निकट है। मां-बाप,भाई-बहनों को हेदायतुल्लाह से काफी उम्मीदें थी। उसकी मौत से ईद के महत्वपूर्ण त्योहार की खुशिया छिन गईं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।