कुल्हाड़ी से दलित पर किया हमला, केस दर्ज
Santkabir-nagar News - धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली गांव में बीते 24 मार्च की

धनघटा, हिन्दुस्तान संवाद। धनघटा थाना क्षेत्र के रजनौली गांव में बीते 24 मार्च की रात में पड़ोस में हो रहे विवाद में बीच- बचाव करने पहुंचे दलित युवक के ऊपर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे युवक गम्भीर रूप से घायल हो गया। मामले में पीड़ित की तहरीर पर रविवार को धनघटा पुलिस ने एक हमलावर के विरूद्ध मारपीट एवं एससी-एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर घायल दलित युवक को पुलिस अभिरक्षा में चिकित्सीय परीक्षण के लिए सीएचसी हैंसर बाजार भेज दिया।
घटना के संबंध में पुलिस को दी गई तहरीर में थाना क्षेत्र के रजनौली गांव निवासी दलित अमरनाथ पुत्र हिरामन ने बताया कि 24 मार्च की शाम करीब सात बजे पड़ोस में कुछ लोग विवाद कर रहे थे। वह मौके पर पहुंचकर बीच- बचाव कराने का प्रयास किया। पुरानी रंजिश को लेकर गांव निवासी रामअचल पुत्र संपत उसे जाति सूचक गाली देते हुए पीठ पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिए, जिससे उसकी पीठ पर अत्यधिक घाव बन गया और वह लहूलुहान हो गया। हमलावर रामअचल जान-माल की धमकी देते हुए फरार हो गया। अत्यधिक घाव हो जाने के बाद वह इलाज कराकर तहरीर दे रहा है। तहरीर के आधार पर पुलिस ने हमलावर रामअचल पुत्र संपत के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।