District Magistrate Inspects Land Dispute in Jhingurapar Village Sant Kabir Nagar हाईकोर्ट में लंबित मामले का डीएम ने किया निरीक्षण, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsDistrict Magistrate Inspects Land Dispute in Jhingurapar Village Sant Kabir Nagar

हाईकोर्ट में लंबित मामले का डीएम ने किया निरीक्षण

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के डीएम महेंद्र सिंह तंवर एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरTue, 15 April 2025 10:04 AM
share Share
Follow Us on
हाईकोर्ट में लंबित मामले का डीएम ने किया निरीक्षण

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के डीएम महेंद्र सिंह तंवर एसडीएम, तहसीलदार एवं राजस्व टीम के साथ नाथनगर ब्लॉक क्षेत्र के ग्राम झिंगुरापार पहुंचे। गांव निवासी एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में गांव में स्थित चार गाटा नंबरों का उल्लेख करते हुए खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने के लिए उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दाखिल किया है। हाईकोर्ट ने जिला प्रशासन को मौके की जांच करके व्यक्तिगत हलफनामा दाखिल करने का आदेश दिया है। उसी के सिलसिले में जिलाधिकारी आज मौके का निरीक्षण करने झिंगुरापार गांव पहुंचे थे। राजस्व अधिकारियों की टीम के साथ स्थलीय निरीक्षण किया।

ग्राम झिंगुरापार निवासी अकरम खान पुत्र अकबाल ने उच्च न्यायालय में एक जनहित याचिका दाखिल किया है। गांव में स्थित चार गाटा नंबरों का उल्लेख करके उन्हें खलिहान की जमीन बताकर अवैध कब्जा खाली कराने की मांग की गई है। इसी मामले की जांच करने के लिए जिलाधिकारी महेंद्र सिंह तंवर एसडीएम धनघटा अरुण कुमार वर्मा तथा राजस्व टीम के साथ झिंगुरापार गांव पहुंचे। उन्होंने मौके का स्थलीय निरीक्षण करने के बाद संबंधित समस्त पत्रावलियां न्यायालय को प्रेषित करने का निर्देश दिया। ग्रामीणों का कहना है कि गांव में जलनिकासी का कोई इंतजाम नहीं होने के कारण लोगों के घरों में जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो जा रही है। ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से जलजमाव की समस्या दूर कराने की मांग की। वहीं शिकायत कर्ता का कहना है कि खलिहान की भूमि पूरी तरह खाली रहनी चाहिए। जो गांव के सार्वजनिक उपयोग के लिए खाली होना चाहिए। जिलाधिकारी ने कहा कि आवश्यक सभी पत्रावलियां माननीय न्यायालय को प्रेषित कर दी जाएंगी। जिलाधिकारी ने शिकायतकर्ता से बातचीत किया। इस दौरान तहसीलदार योगेंद्र पांडेय, योगेश चौधरी, राजस्व निरीक्षक अनिल शर्मा, हल्का लेखपाल सुनील कुमार गौड़, जंग बहादुर सिंह, फिरोज अहमद, मो. अकरम सहित तमाम ग्रामीण भी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।