गल्ला व्यापारी बाप-बेटे पर गबन का दो और मुकदमा दर्ज
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में गल्ला व्यापारी बाप-बेटे के खिलाफ पुलिस ने दो अलग-अलग गबन के मामले दर्ज किए हैं। आरोप है कि उन्होंने किसानों से गल्ला खरीदने के बाद पैसे लेकर भाग गए। अब तक उनके खिलाफ चार मुकदमे...

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में बेलहर क्षेत्र के लोहरसन के रहने वाले गल्ला व्यापारी बाप-बेटे के खिलाफ बुधवार को पुलिस ने दो अलग-अलग गबन का मुकदमा दर्ज किया। बस्ती और सिद्वार्थनगर के रहने वाले पीड़ितों की शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की। अब तक आरोपी-बाप-बेटे के खिलाफ कुल चार मुकदमे दर्ज हो चुके हैं।
बस्ती जिले के रुधौली थाना क्षेत्र के महुआर के रहने वाले विकास पुत्र राम दिनेश का आरोप है कि वह गल्ला व्यापारी है और किसानों से नकद और उधार गल्ला खरीदते हैं। खरीदे गए गल्ले को बेलहर क्षेत्र के लोहरसन के रहने वाले लाइसेंसी दुकान जय अंबे ट्रेडर्स के आशीष गुप्ता व अशोक गुप्ता की दुकान पर 13 अगस्त 2024 व अन्य दिनों में बेचा था। उन्होंने कुल 742692 रुपये का गल्ला बेचा था। जिसमें उसे केवल 82692 रुपये मिला और 660000 रुपये उक्त लोग नहीं दे रहे है। पता चला कि उसका पैसा लेकर दोनों लोग भाग गए। इसी तरह सिद्धार्थनगर जिले के डुमरियागंज क्षेत्र के बढ़नी निवासी गल्ला व्यापारी अखिलेश कुमार गुप्ता पुत्र द्वारिका प्रसाद गुप्ता का आरोप है कि 18 अगस्त 2024 को बेलहर क्षेत्र के लोहरसन के रहने वाले लाइसेंसी दुकान जय अंबे ट्रेडर्स के आशीष गुप्ता व अशोक गुप्ता की दुकान पर 780557 रुपये का गल्ला बेचा था। जिसमें सिर्फ दो लाख रुपये मिला और शेष 580557 रुपये दो दिन बाद देने को कहे थे।
बाद में पता चला कि उसका पैसा लेकर लोग भाग गए। उक्त बाप-बेटे गैंग बना कर और धोखाधड़ी करके फर्म बदल कर व्यापारियों का पैसा हड़प लिए है। एसओ रजनीश राय ने बताया कि आरोपी आशीष गुप्ता और उसके पिता अशोक गुप्ता के खिलाफ दो अलग-अलग गबन का केस दर्ज किया गया। अब तक कुल चार मुकदमें दर्ज हो चुके हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।