आईएएस बने इकबाल का हुआ स्वागत
Santkabir-nagar News - बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम नंदौर के इकबाल अहमद ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस पद हासिल किया है। इसके बाद ग्रामीणों ने उनका जोरदार स्वागत किया और सम्मान समारोह का आयोजन किया। इकबाल ने अपनी...

बखिरा, हिन्दुस्तान संवाद। बखिरा थाना क्षेत्र के ग्राम नंदौर के टोला फतेहपुर निवासी इकबाल अहमद पुत्र मकबूल ने यूपीएससी परीक्षा उत्तीर्ण कर आईएएस बने हैं। जिससे परिजनों,शुभचिंतकों एवं क्षेत्रीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। शनिवार को बखिरा पहुंचने पर ग्रामीणों ने जोरदार स्वागत किया। इसके बाद सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। इसमें लोगों ने इकबाल को फूल माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर हर्ष जताया।
आईएएस इकबाल ने अपनी सफलता का श्रेय परिजनों,शिक्षकों और शुभचिंतकों को दिया। बातचीत में बताया कि तीन-चार वर्षों से वह दिल्ली में रहकर यूपीएससी की तैयारी करने लगे। इसके बाद यह मुकाम हासिल किया है। इकबाल का चयन वर्ष 2022 में पीसीएस में हुआ था और बस्ती में श्रम प्रवर्तन अधिकारी के पद पर कार्यरत थे। इस दौरान पूर्व जिला पंचायत सदस्य इसहाक अंसारी के नेतृत्व में लोगों ने स्वागत किया। इस दौरान वारिस अली, सोनू खां, मोहम्मद अजमल, अरमान, जमील अंसारी, शमीम शालीमार, महमूद अहमद, अकबर अली आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।