ट्रेन न मिलने पर बसों से यात्रा कर गंतव्य को जा रहे लोग
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर जिले में ट्रेन सेवाओं में व्यवधान के कारण यात्रियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। गोरखपुर में चल रहे मेगा ब्लॉक के कारण लोग निजी वाहनों और सरकारी बसों का उपयोग कर रहे हैं। ट्रेनें...
संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में ट्रेन से सफर करने वाले यात्रियों को गोरखपुर में मेगा ब्लाक होने के कारण परेशान होना पड़ रहा है। तीन मई तक चलने वाले इस मेगा ब्लाक से अब लोग अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए या तो निजी वाहन का प्रयोग कर रहे हैं या फिर सरकारी बसों का सफर करनी मजबूरी हो गई है। ट्रेनों की संख्या कम होने से बसों में यात्रियों की संख्या बढ़ गई है। इससे अब मेंहदावल बाईपास पर यात्रियों की भीड़ हो रही है। इनमें अधिकांश लखनऊ, कानपुर, राजस्थान, कोलकाता, मुंबई समेत अन्य प्रमुख शहरों के यात्री शामिल हैं। खलीलाबाद रेलवे स्टेशन से विगत छह दिनों से स्टेशन पर ट्रेनों के आने व जाने का कोई निश्चित समय नहीं रह गया है। इससे जो यात्री पहले से यह तय कर लिए थे कि इसी दिन ट्रेन का सफर कर अपने शहर को पहुंच जाएंगें, उनकी समस्या बढ़ गई है। ट्रेनों के मार्ग परिवर्तित होने व निरस्त होने से उनका प्रोग्राम फेल हो गया। ऐसे यात्री जिनके पास कन्फर्म टिकट है वे गोरखपुर रेलवे स्टेशन से ट्रेन को पकड़ ले रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी तो काफी संख्या में मजदूर तबके के लोगों को हो रही है। वे जनरल बोगी में यात्रा करने के लिए पहले से ही मन बनाए रहे, लेकिन जब ट्रेन ही कैंसिल हो गई तो वे यात्री कैसे यात्रा कर पाएंगे। जनरल बोगी में जिन लोगों को यात्री करनी थी वे अब सरकारी बस से लखनऊ की यात्रा कर वहां से ट्रेन में बैठने की योजना बना रहे हैं। मेहदावल बाईपास पर सरकारी बसों का इंतजार कर रहे हैं। मेंहदावल बाईपास पर बंगलौर जाने के लिए खड़े राम किशुन, सेतु, बजरंगी, श्यामा कुमार, विनय कुमार, राम प्यारे समेत अन्य ने बताया कि हम लोगों को ट्रेन कैंसिल होने की जानकारी नहीं रही, जब जानकारी हुई तों हम सब सरकारी बस से लखनऊ जा रहे है वही से ट्रेन का सफर करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।