खड़ी ट्रक में पिकअप की टक्कर,चालक समेत दो घायल
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात मगहर चौकी से 100 मीटर

संतकबीरनगर, निज संवाददाता। राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार की रात मगहर चौकी से 100 मीटर पश्चिम खड़ी टेलर में पीछे से पिकअप के टक्कर मार देने से चालक समेत दो लोग घायल हो गए। सूचना पर मगहर चौकी के पुलिस कर्मी मौके पर पहुंच गए और घायल पिकअप चालक और उसमें बैठे युवक को एबुलेंस से जिला अस्पताल भेजवाया। चौकी इंचार्ज मनीष जायसवाल ने बताया कि घटना रात करीब 11 बजे चौकी से 100 मीटर आगे सांवरिया ढाबा के पास की है। खड़ी ट्रेलर में पीछे से पिकअप ने ठोकर मार दिया। जिसमें पिकअप चालक जगदंबा पुत्र जगन्नाथ व साथ में बैठे विकास कुमार पुत्र चंद्र भूषण निवासी नगर बाजार थाना नगर बाजार जनपद बस्ती को चोटे आईं । मौके पर एनएचआई की एंबुलेंस को बुलाकर दोनों घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भेजवा दिया गया। पिकअप को हाईवे से किनारे कराया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।