Prison Problem Resolution Day Held in Sant Kabir Nagar बेगुनाह हूं साहब, पुरानी मोबाइल खरीदने की सजा भुगत रहा हूं, Santkabir-nagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSantkabir-nagar NewsPrison Problem Resolution Day Held in Sant Kabir Nagar

बेगुनाह हूं साहब, पुरानी मोबाइल खरीदने की सजा भुगत रहा हूं

Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में जिला न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन में जेल में बंदियों के लिए समस्या समाधान दिवस का आयोजन किया गया। कई बंदियों ने अपनी समस्याएं साझा की, जिनमें से एक ने पुरानी मोबाइल...

Newswrap हिन्दुस्तान, संतकबीरनगरSun, 30 March 2025 02:49 PM
share Share
Follow Us on
बेगुनाह हूं साहब, पुरानी मोबाइल खरीदने की सजा भुगत रहा हूं

हिन्दुस्तान टीम,संतकबीरनगर। जनपद न्यायाधीश महेंद्र प्रसाद चौधरी के निर्देशन व जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव व अपर जिला जज महेंद्र कुमार सिंह के पहल पर शनिवार को जिला कारागार में बंदी समस्या समाधान दिवस का आयोजन हुआ। लीगल एड डिफेंस काउंसिल सिस्टम के चीफ अन्जय कुमार श्रीवास्तव को अपनी पीड़ा सुनाते हुए एक बंदी ने कहा कि तीन हजार पांच सौ रुपए में पुरानी मोबाइल खरीदने की सजा भुगत रहा हूं। कोतवाली खलीलाबाद के गोलाबाजार निवासी शाहिद उर्फ साहिल ने कहा कि कुछ समय पहले गुल्ली डंडा खेलने को लेकर विवाद हो गया था। मामले में मुकदमा भी दर्ज हुआ था। जेल से छूटने के बाद उसने मोहल्ले के एक व्यक्ति से पुरानी मोबाइल खरीद लिया, जो शायद चोरी का था। उसके बाद से ही उसकी परेशानी बढ़ गई। पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ ही तीन अन्य मुकदमें में नामजद कर दिया। वह बेकसूर होने की बात कहते हुए भविष्य में कभी पुरानी मोबाइल नही खरीदने की बात कही। उसने जेल से छुड़ाने की गुहार लगाया।

बखिरा थानाक्षेत्र के लेदवा गांव निवासी राशिद अली ने भी अपनी जमानत कराने की बात कही। दहेज हत्या के मामले में निरुद्ध राशिद अली ने कहा कि उसे एक साजिश के तहत फंसाया गया है। उसने कहा कि मां की मृत्यु पहले हो चुकी है। घर पर दादा व पिता जी है, जिन्हें दिखाई नही पड़ता है। घर से पैरवी करने वाला कोई नही है। इस प्रकार दर्जनों बंदियों ने अपनी समस्या बताई, जिनके निराकरण कराए जाने की बात कही गई। इस दौरान डिप्टी लीगल एड डिफेंस काउंसिल संजीव कुमार पांडेय, असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल मोहम्मद दानिश, प्रज्ञा श्रीवास्तव व उप कारागार पाल गीतारानी, जेल परा स्वयं सेवक सुनील प्रताप समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।