एनएचएम संविदा कर्मियों नें मांगों को लेकर दिया धरना
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर में एनएचएम संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय में धरना दिया। उन्होंने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपकर सरकारी कर्मचारी घोषित करने, कर्मचारी कल्याण बोर्ड के गठन, समान वेतन और अन्य सुविधाओं की...

संतकबीरनगर, निज,संवाददाता। मंगलवार को अखिल भारतीय स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मचारी महासंघ के बैनर तले जिले के संविदा कर्मियों ने सीएमओ कार्यालय परिसर में धरना दिया । सभी ने विभिन्न मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को संबोधित डीएम व सीएमओ का ज्ञापन सौपा ।
सीएमओ को दिए गए मांग पत्र में कहा गया है कि स्वास्थ्य एवं एनएचएम कर्मियों के नीतिगत अधार पर सरकारी कर्मचारी घोषित किया जाय। हम कर्मचारियों के लिए कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन करने , एक राष्ट्र एक स्वास्थ्य और एक मानव संसाधन नीति राष्ट्रव्यापी क्रियान्यवयन करने, सभी को सामाजिक सुरक्षा के तहत पीएफ, ग्रेच्यूटी का भुगतान करने, ईएसईआई व जीवन स्वास्थ्य बीमा एवं चिकित्सा प्रतिपूर्ति की सुविधा देने, सभी को समान वेतन , समान काम का लाभ देने, सेवानिवृत्ति के बाद एक मुस्त दस लाख रूपये देने, सेवानिवृत्ति की आयु 65 वर्ष करने के साथ अन्य सुविधाएं दी जाए। केंद्र व राज्य सरकार के द्वारा आने वाली भर्तियों में एनएचएम कर्मचारियों का आयु सीमा में छूट देते हुए वरीयता दी जाए। अधिकारियों के द्वारा आए दिन बेवजह परेशान न करने, अउटसोर्सिंग के तहत कार्यरत कर्मचारियों के हित के लिए बोर्ड या निगम का गठन करने की मांग किया। इस दौरान दीनदयाल वर्मा के अलावा अन्य दर्जनों कर्मी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।