बाइक से गिरकर किशोर की मौत
Santkabir-nagar News - संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय मानपुर

संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के महुली क्षेत्र के परिषदीय विद्यालय मानपुर में बाइक से गिरकर एक किशोर की मौत हो गई। इलाज के लिए सीएचसी नाथनगर से जिला अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने पर चिकित्सक टीम द्वारा बीआरडी कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। सूचना मिलते ही गांव में मातम पसर गया। घर से निकल रही करुणा भरी चीत्कारों से हर किसी की आंखें नम हो गईं।
क्षेत्र के मानपुर गांव निवासी नीलेश यादव पुत्र स्वामी नाथ यादव गुरुवार को दोपहर बाद घर से बाइक लेकर निकला था। कुछ दूरी पर स्थित प्राथमिक विद्यालय के समीप बाइक लेकर गिर गया। नीलेश किस परिस्थिति में और कैसे गिरा इसकी पुष्टि नहीं हो सकी। सिर में चोट लगने से रक्तस्राव होने लगा। आनन-फानन में स्थानीय लोग उसे सीएचसी नाथनगर में भर्ती कराया। हालत गंभीर होने पर वहां से जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। हालत में सुधार न होता देख चिकित्सक ने बीआरडी कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया। देर रात इलाज के दौरान नीलेश यादव ने दम तोड़ दिया। मौत होने की सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया। माँ बहने बेसुध हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।