Saurabh murdered not for black magic because of a love affair Police filed chargesheet तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि इसलिए हुई थी सौरभ की हत्या, पुलिस ने दाखिल की एक हजार पन्नों की चार्जशीट, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsSaurabh murdered not for black magic because of a love affair Police filed chargesheet

तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि इसलिए हुई थी सौरभ की हत्या, पुलिस ने दाखिल की एक हजार पन्नों की चार्जशीट

मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने लगभग एक हजार पन्नों का आरोप पत्र सोमवार को अदालत में दाखिल किया। पुलिस के मुताबिक सौरभ की हत्या तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि प्रेम प्रसंग के चलते हुई थी।

Pawan Kumar Sharma भाषा, मेरठMon, 12 May 2025 05:15 PM
share Share
Follow Us on
तंत्र-मंत्र नहीं बल्कि इसलिए हुई थी सौरभ की हत्या, पुलिस ने दाखिल की एक हजार पन्नों की चार्जशीट

यूपी के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में पुलिस ने लगभग एक हजार पन्नों का आरोप पत्र सोमवार को अदालत में दाखिल किया। दरअसल, ब्रह्मपुरी थाना क्षेत्र के इंदिरानगर की रहने वाली मुस्कान रस्तोगी ने अपने प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की तीन मार्च को कथित रूप से हत्या कर दी थी। दोनों ने शव के चार टुकड़े कर उन्हें एक ड्रम में डालकर सीमेंट भर दिया था। वारदात के बाद दोनों हिमाचल प्रदेश चले गए थे। इस घटना ने पूरे देश का ध्यान अपनी ओर खींचा था।

पुलिस अधिकारियों ने अपनी चार्जशीट में बताया है कि सौरभ राजपूत की हत्या तंत्र-मंत्र के कारण नहीं, बल्कि प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण की गई थी। ब्रह्मपुरी क्षेत्राधिकारी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि आरोप पत्र में हत्या की साजिश का विवरण, साक्ष्य और लगभग 34 गवाहों के बयान हैं। मामले की जांच ब्रह्मपुरी थाना प्रभारी रमाकांत पचौरी ने की है। इस घटना में मुस्कान रस्तोगी को उसके प्रेमी साहिल शुक्ला के साथ 19 मार्च को गिरफ्तार किया गया था।

अधिकारियों के मुताबिक, आरोपियों को सरकारी अधिवक्ता मुहैया कराया गया है। इस बीच, जेल प्रशासन ने बताया कि मुस्कान गर्भवती है और उसे महिला बैरक में रखा गया है। उसके परिवार ने उससे दूरी बना ली है, जबकि साहिल से उसकी नानी और बड़ा भाई मिलने पहुंचे हैं। सौरभ और मुस्कान का प्रेम विवाह साल 2016 में हुआ था, जिसका परिवार ने विरोध किया था। वहीं, साल 2019 में दोनों को एक बेटी हुई।

ये भी पढ़ें:जूता चुराई की रस्म के दौरान बिगड़ी बात, दूल्हे के पिता ने पकड़ लिया साली का हाथ
ये भी पढ़ें:नेताओं के भी फोन नहीं उठा रहे अफसर, नाराज योगी के मंत्री ने लगाई फटाकर

पुलिस के अनुसार, आर्थिक स्थिति बिगड़ने के कारण सौरभ का अपने परिजनों से विवाद हुआ और वह इंदिरानगर में रहने लगा। इसी दौरान मुस्कान और साहिल के बीच संबंध बने। सौरभ ने 2021 में तलाक की अर्जी दायर की थी, लेकिन बच्ची के कारण मामला वापस ले लिया गया। पति-पत्नी के बीच तनाव लगातार बना रहा और तीन मार्च को सौरभ की हत्या कर दी गयी।