BJP Active Member Conference Held in Mirganj Leaders Emphasize Party s Growth and Development देश हित सर्वोपरि के भाव से काम करती हैं भाजपा, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsBJP Active Member Conference Held in Mirganj Leaders Emphasize Party s Growth and Development

देश हित सर्वोपरि के भाव से काम करती हैं भाजपा

Shahjahnpur News - मीरगंज के हुरहुरी में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन हुआ, जिसमें मंडल अध्यक्ष अजयवीर सिंह ने भाग लिया। विधायक ने सदस्यों को भगवा गमछा दिया। जिला प्रभारी ने भाजपा के राजनीतिक संघर्षों का उल्लेख किया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरFri, 11 April 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
देश हित सर्वोपरि के भाव से काम करती हैं भाजपा

मीरगंज के हुरहुरी में गुरुवार को मंडल अध्यक्ष अजयवीर सिंह की अध्यक्षता में भाजपा का सक्रिय सदस्य सम्मेलन का आयोजन हुआ। विधायक ने सक्रिय सदस्यों को भगवा गमछा भेंट किया। जिला प्रभारी चौधरी देवेंद्र सिंह ने भारतीय जनसंघ से लेकर अब तक के भाजपा के राजनीतिक संघर्षों के बारे में विस्तार से बताया। कहाकि लाखों कार्यकर्ताओं की तपस्या के बल पर ही भाजपा ने विश्व की सबसे बड़ी पार्टी होने का गौरव हासिल किया है। क्षेत्रीय महामंत्री राकेश मिश्रा ने कहाकि कार्यकर्ताओं के बल पर केंद्र और प्रदेश में भाजपा की सरकारें निरन्तर देश और प्रदेश की समृद्धि को काम कर रही हैं। सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने कहाकि दीनदयाल उपाध्याय व श्यामा प्रसाद मुखर्जी के सपनों को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पूरा करने का काम कर रहे हैं। भाजपा ही अपने कार्यकर्ताओं को सम्मान देने का काम करती है जबकि अन्य दलों में ऐसा नहीं है। जिलाध्य्क्ष सोमपाल शर्मा ने कहा सभी कार्यकर्ता अपने बूथ को मजबूत करें। विधायक डा. डीसी वर्मा ने कहा भाजपा की सरकार में ही विकास संभव है। सम्मेलन में पूर्व विधायक धर्मेंद्र शाक्य, चैयरमैन योगेंद्र गुप्ता, वीरपाल मौर्य, अजय सक्सेना, राहुल साहू, अंकित शुक्ला, अंकित महेश्वरी, ब्लॉक प्रमुख गोपाल कृष्ण गंगवार, सतेंद्र यादव, मुकेश राजपूत, तेजपाल फौजी, कैलाश शर्मा, मुनीश शर्मा, अनिरोध सिंह, संजय चौहान, यशवंत चौधरी आदि मैजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।