Celebration of Maharana Pratap s Birth Anniversary in Malupur School महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCelebration of Maharana Pratap s Birth Anniversary in Malupur School

महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई

Shahjahnpur News - जलालाबाद के मालूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वीर शिरोमणि राजा महाराणा प्रताप का जयंती धूमधाम से मनाई गई। बच्चों और शिक्षकों ने उनके चित्र पर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की। प्रधानाध्यापक...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 10 May 2025 03:57 AM
share Share
Follow Us on
महाराणा प्रताप जयंती धूमधाम से मनाई गई

जलालाबाद। जलालाबाद के मालूपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में वीर शिरोमणि राजा महाराणा प्रताप का जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस दौरान बच्चों और शिक्षकों ने उनके चित्र पर दीप जलाकर पुष्पांजलि अर्पित की। एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। प्रधानाध्यापक नरेंद्र पाल सिंह ने कहा कि राणा महाराणा प्रताप का जन्म 9 मई सन 1540 को राजस्थान के कुम्भलगढ़ स्थान पर हुआ था। इनके पिता का नाम महाराणा उदय सिंह और मां राणी जीवत कंवर थीं। महाराण प्रताप भी अपने पूर्वजों की तरह निर्भीक और देशभक्त राजा थे। विपिन अग्निहोत्री ने कहा कि महाराणा प्रताप को अपनी माटी से अत्यधिक प्रेम था।

उन्होंने मरते दम तक हार स्वीकार नहीं की। इस दौरान नेहा शर्मा, रामशंकर सिंह आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।