Crackdown on Illegal Wheat Storage in Shahjahanpur ADM Seizes Over 7 720 Quintals एडीएम ने पकड़ा अवैध 5 हजार कुंटल गेंहू, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsCrackdown on Illegal Wheat Storage in Shahjahanpur ADM Seizes Over 7 720 Quintals

एडीएम ने पकड़ा अवैध 5 हजार कुंटल गेंहू

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम के निर्देशन में एडीएम वित्त ने अवैध गेंहू भण्डारण के खिलाफ कार्यवाही की। पचदेवरा में 2720 कुंटल और निगोही क्षेत्र में 5000 कुंटल अवैध गेंहू पकड़ा गया। जुर्माना और मंडी शुल्क के साथ...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:30 AM
share Share
Follow Us on
एडीएम ने पकड़ा अवैध 5 हजार कुंटल गेंहू

शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह के निर्देशन में एडीएम वित्त अरविंद कुमार द्वारा गेंहू के अवैध भण्डारण व संचरण के खिलाफ कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में एडीएम वित्त ने डिप्टी आरएमओ राकेश मोहन पाण्डेय व मंडी सचिव विक्रम बाजपेयी के साथ निगोही क्षेत्र के पचदेवरा सहित तमाम जगह पर अवैध गेंहू पकड़ने को छापेमारी की। जिसमें क्रम में एडीएम वित्त ने पचदेवरा में द्वारिका प्रसाद के घर में खुले में पड़े व गोदामों में भण्डारित 2720 कुंटल अवैध गेंहू पकड़ा। गेंहू पकड़ने को खुद एडीएम वित्त घर के बाहर लगे लोहे के गेट पर चढ़ गए और गेंहू देखकर गेट खुलवाया और जब उन्होंने द्वारिकाप्रसाद से गेंहू के प्रपत्र, रजिस्ट्रेशन आदि मांगे तो वह दिखा न पाया। जिसके बाद एडीएम ने कार्यवाही करते हुए 2 लाख का जुर्माना व 75 हजार रुपए मंडी शुल्क आरोपित किया। इसके अतिरिक्त एडीएम वित्त ने निगोही क्षेत्र में ही आढ़तियों के यहां भी अवैध भण्डारित गेंहू के खिलाफ छापेमारी कार्यवाही की। जिसमें छह आढ़तियों में रामकुमार गुप्ता, मिश्रा ट्रैडिंग कंपनी, सांईराम ट्रैडिंग कंपनी, गणेश ट्रैडर्स कंपनी, मुन्ना सिंह एंड कंपनी व देव ट्रैड कंपनी के यहां से 5000 कुंटल अवैध गेंहू पकड़ा। जिनके कागज, रिकॉर्ड आढ़तियों द्वारा पेश न किए जाने पर उक्त गेंहू को क्रय केंद्रों में भिजवा दिया गया। जनपद में अवैध गेंहू भण्डारण के खिलाफ एडीएम वित्त की कार्यवाही से आढ़तियों में हड़कंप मच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।