बंडा क्षेत्र में आग से 17 बीघा गेहूं की फसल राख
Shahjahnpur News - बंडा में हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी के कारण गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे 17 बीघा फसल राख हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने में कठिनाई का सामना किया और प्रशासन से मुआवजे की मांग की। प्रभावित...

बंडा, संवाददाता। हाई वोल्टेज लाइन से निकली चिंगारी से खड़ी गेहूं की फसल में आग लग गई, जिससे करीब 17 बीघा गेहूं व नरई राख हो गई। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने प्रशासन से मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है।खेतों के ऊपर से निकलीं हाईवोल्टेज लाइन के तार से निकलीं चिंगारी से बंडा के गांव बरगदा निवासी पप्पू राठौर का तीन बीघा गेहूं, इसी गांव के संजीव यादव का तीन बीघा व इसी गांव के महेश पाल का तीन बीघा व रामवीर की करीब तीन एकड़ गेहूं की नरई व गांव कुआटाडा निवासी रामू की करीब 8 बीघा गेहूं की फसल राख हो गई। बड़ी मुश्किल से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। सूचना पर पहुंचे लेखपाल ने मौका मुआयना किया और शासन को रिपोर्ट भेजने की बात कहते हुए मुआवजा दिलाया जाने की बात कही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।