Government Approves 113 16 Crores for Indoor Mini Stadiums in 23 Colleges Across 18 UP Districts खीरी, बरेली समेत 18 जिलों के 23 जीआईसी में बनेंगे इंडोर मिनी स्टेडियम, बजट जारी , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsGovernment Approves 113 16 Crores for Indoor Mini Stadiums in 23 Colleges Across 18 UP Districts

खीरी, बरेली समेत 18 जिलों के 23 जीआईसी में बनेंगे इंडोर मिनी स्टेडियम, बजट जारी

Shahjahnpur News - यूपी के 18 जिलों के 23 राजकीय इंटर कालेजों में खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए इंडोर मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 113.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। पहले चरण में प्रत्येक कालेज के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 12 April 2025 02:40 AM
share Share
Follow Us on
खीरी, बरेली समेत 18 जिलों के 23 जीआईसी में बनेंगे इंडोर मिनी स्टेडियम, बजट जारी

शाहजहांपुर, संवाददाता। यूपी के 18 जिलों के 23 राजकीय इंटर कालेजों में खेलकूद को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इंडोर मिनी स्टेडियम बनाए जाएंगे। इसके लिए सरकार ने 113.16 करोड़ रुपये की स्वीकृति दी है। इसमें पहले चरण के लिए प्रत्येक कालेज में इंडोर मिनी स्टेडियम के निर्माध के लिए 4.92-4.92 करोड़ रुपये की मंजूरी दे दी गई है। माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेन्द्र देव ने संबंधित जिलों के जिला विद्यालय निरीक्षकों को प्रत्येक विद्यालय के लिए धनराशि जारी भी कर दी है। बरेली, सुल्तानपुर, अमेठी, मेरठ और फतेहपुर के दो-दो स्कूलों में मिनी स्टेडियम बनेंगे, जबकि प्रयागराज समेत अन्य जिलों में एक-एक स्कूल को चुना गया है। बरेली में पीएमश्री जीआईसी और जीजीआईसी, सुल्तानपुर में जीआईसी और राजकीय अभिनव विद्यालय टिकरीपन्ना, अमेठी में जीआईसी टीकरमाफी व जीजीआईसी सोनारीकला, मेरठ में जीआईसी हस्तिनापुर व जीआईसी, जबकि फतेहपुर में पीएमश्री जीआईसी व पीएमश्री जीजीआईसी में मिनी स्टेडियम बनेगा। प्रयागराज में पीएमश्री जीआईसी, जीआईसी रायबरेली, जीआईसी इटावा, राजकीय जुबिली इंटर कॉलेज गोरखपुर, जीआईसी मिर्जापुर, जीआईसी सीतापुर, जीआईसी लखीमपुर, जीआईसी ललितपुर, जीआईसी महाराजगंज, पं. दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इंटर कॉलेज टिम्बरपुर सोरों कासगंज, जीआईसी मुरादाबाद, राजकीय रजा इंटर कॉलेज रामपुर, जीआईसी उरई जालौन में मिनी स्टेडियम को मंजूरी मिली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।