Inauguration of Six-Day Vastu Shastra Knowledge Katha and Yagya at Bajaj Hindustan Sugar Mill मकसूदापुर मिल में छह दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsInauguration of Six-Day Vastu Shastra Knowledge Katha and Yagya at Bajaj Hindustan Sugar Mill

मकसूदापुर मिल में छह दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ

Shahjahnpur News - बंडा में स्थित बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड की चीनी मिल में श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में छह दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ। आचार्य सुशील बलूनी ने कथा का प्रारंभ किया और...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 16 March 2025 07:11 PM
share Share
Follow Us on
मकसूदापुर मिल में छह दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ

बंडा। मकसूदापुर बजाज हिंदुस्थान शुगर लिमिटेड चीनी मिल में स्थित श्री रामेश्वर महादेव मंदिर में छह दिवसीय स्थापत्य वास्तु ज्ञान कथा एवं यज्ञ का शुभारंभ हुआ। यज्ञ से पूर्व माताओं - बहनों एवं पुरूषों ने हर्षोल्लास व उत्साह के साथ विधिवत हवन पूजन के पश्चात वृहद कलश यात्रा का आयोजन किया गया। अपने आरंभिक उद्बोधन में वास्तु शास्त्र के आचार्य सुशील बलूनी ने सभी सुधीजनों तथा बजाज परिवार का इस आयोजन को करवाने के लिए धन्यवाद व्यक्त किया। आज से 16 मार्च से प्रतिदिन शाम 3:30 बजे से हरि इच्छा तक कथा चलेगी।कथा के प्रथम दिन आचार्य बलूनी ने वास्तु देव की उत्पत्ति संबंधित कथा विस्तार पूर्वक सुनाई तथा कलियुग में वास्तु के महत्व पर प्रकाश डाला। कथा के बीच में बजाज पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सुंदर प्रस्तुति प्रस्तुत की तथा कथा में पूरे मनोभाव से भाग लिया। इस मौके पर चीनी मिल के यूनिट आर बी खोखर, पावर के युनिट हेड समीर कुमार सावंत, पवन गुप्ता, विनय कुमार, पंकज वर्मा, सतीश श्रीवास्तव, प्रवीन सक्सेना, आरके सिंह, सुनील गुप्ता, ज्ञान प्रकाश, संजीव पांडेय, डा. सुधाकर मिश्रा, गुरुजीत सिंह, अभय कुमार, आरपी सिंह, हरेंद्र दुबे, आरएस तोमर, डा. जीके श्रीवास्तव, शारदा खोखर, रश्मि रेखा सावंत, नीतू वर्मा, अंजु गुप्ता, रश्मि, मालती सिंह, अमिता झा, प्रीति दुबे सहित काफी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी महिलाएं एवं बच्चे सहित क्षेत्र के तमाम लोग सम्मिलित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।