हिंदुओं पर अत्याचार के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी ने किया प्रदर्शन
Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में हिन्दू युवा वाहिनी ने पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के खिलाफ हिंसा के विरोध में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला जलाया। संगठन ने राष्ट्रपति शासन लागू करने और ममता की सरकार को बर्खास्त...

शाहजहांपुर, संवादाता। पश्चिम बंगाल में हिंदू समाज के विरुद्ध कथित हिंसा के विरोध में हिन्दू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को खिरनीबाग चौराहे पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंका और राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा। हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं ने दोपहर 12 बजे खिरनीबाग चौराहे पर एकत्रित हुए और नारेबाजी करते हुए विरोध जताया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा, जिसमें पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लागू करने और ममता बनर्जी सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गई। ज्ञापन में आरोप लगाया गया कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न जिलों में विशेष समुदाय द्वारा हिंसक प्रदर्शन किए जा रहे हैं, जिनमें हिंदू समाज को निशाना बनाया जा रहा है। ज्ञापन देते हुए बताया कि मंदिरों में तोड़फोड़, बमबारी, लूटपाट, और हिंदू परिवारों के पलायन की घटनाओं का जिक्र करते हुए इसे सुनियोजित हिंसा बताया गया है। संगठन ने ममता बनर्जी पर आरोप लगाया कि वह राज्य को अराजकता की ओर धकेल रही हैं और जिहादी ताकतों को संरक्षण दे रही हैं। ज्ञापन में ममता बनर्जी की गिरफ्तारी की मांग भी की गई। इस मौके पर महानगर अध्यक्ष अभिषेक तिवारी, उपाध्यक्ष दानवीर सिंह, मंत्री रवि गंगवार, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हिमांशु गुप्ता, कार्यकारिणी सदस्य कार्तिक कश्यप, मीडिया प्रभारी भानु प्रताप वर्मा, रामजी मिश्रा समेत दर्जनों पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।