Serious Violation in Shahjahanpur Schools BSA Issues Notice to Teachers for Holding Program During School Hours स्कूल बंद करके कार्यक्रम में शामिल होने गए शिक्षकों को नोटिस जारी, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSerious Violation in Shahjahanpur Schools BSA Issues Notice to Teachers for Holding Program During School Hours

स्कूल बंद करके कार्यक्रम में शामिल होने गए शिक्षकों को नोटिस जारी

Shahjahnpur News - शाहजहाँपुर में परिषदीय स्कूलों में शिक्षकों द्वारा कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिससे विद्यालय समय में शिक्षण कार्य बाधित हुआ और कई विद्यालय बंद हो गए। बीएसए दिव्या गुप्ता ने मामले की शिकायत के बाद कटरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:33 AM
share Share
Follow Us on
स्कूल बंद करके कार्यक्रम में शामिल होने गए शिक्षकों को नोटिस जारी

शाहजहांपुर, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में कहीं पर कोई कार्यक्रम में हो या फिर अवकाश की सूचना हो, तो फिर कुछ शिक्षकों की बल्ले बल्ले हो जाती है। लेकिन इस बार ऐसा हुआ कि शिकायत के बाद बीएसए ने बीईओ को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है। जिले के कटरा खुदागंज में शिक्षकों के एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम में शामिल होने के लिए कटरा खुदागंज ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय सिमौरा के प्रधानाध्यापक वीर बहादुर गंगवार, कंपोजिट विद्यालय खुदागंज नंबर चार के अंसार हुसैन, इसी विद्यालय के सहायक अध्यापक भुवनेश गंगवार तथा प्राथमिक विद्यालय दीपपुर सहायक अध्यापक संतोष कुमार व कंपोजिट विद्यालय पहाड़ीपुर भोपतपुर के विकास गंगवार द्वारा कार्यक्रम का आयोजन कराया गया था। कार्यक्रम विद्यालय समय में करीब साढ़े ग्यारह बजे आयोजित कर दिया गया। जिस कारण विद्यालय समय में शिक्षण कार्य बाधित हुआ एवं कई विद्यालय बंद कर दिए गए। मामले की शिकायत होने के बाद बीएसए दिव्या गुप्ता ने कटरा के खंड शिक्षा हेमेंद्र सिंह को नोटिस जारी कर जबाव तलब किया है।

बीएसए दिव्या गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम की आड़ में स्कूल बंद होना गंभीर बात है। जांच होने के बाद कार्रवाई की जाएगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।