Severe Storm and Rain Cause Flooding in Shahjahanpur Damage Crops आंधी के साथ 15.4 एमएम हुई बारिश , Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSevere Storm and Rain Cause Flooding in Shahjahanpur Damage Crops

आंधी के साथ 15.4 एमएम हुई बारिश

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में शुक्रवार रात तेज आंधी और झमाझम बारिश हुई, जिसके कारण जलभराव और नालियों का मलबा सड़कों पर आ गया। बारिश ने गेहूं की कटाई में चार दिन का ब्रेक डाल दिया और आम की फसल को नुकसान पहुंचाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
आंधी के साथ 15.4 एमएम हुई बारिश

शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में शुक्रवार रात आई तेज आंधी के साथ झमाझम बारिश हुई। इस दौरान महानगर में जगह जगह जलभराव हो गया। नालियां उफना गईं। नालियों का मलबा सड़क पर आ गया। बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की कटाई पर कम से कम चार दिन के लिए ब्रेक लग गया। आंधी और बारिश की वजह से आम की फसल को सबसे अधिक नुकसान हुआ है। शनिवार को बाजार में टूट कर गिरीं अमिया बेचने के लिए लाईं। करीब डेढ़ घंटे तक 15.4 मिलीमीटर बारिश रिकार्ड की गई। शुक्रवार को बहुत ही तगड़ी लगन थी। रात 11.30 बजे से आंधी और बारिश की शुरूआत हुई। इस दौरान बारातों की व्यवस्था छिन्न भिन्न हो गई। बारातियों को बारिश में बचना मुश्किल हो गया। हालात यह थे कि लोग अपने घरों को नहीं जा पा रहे थे। अंधड़ चलने की वजह से सामने कुछ दिखा ही नहीं। इस बीच बूंदाबांदी शुरू हो गई। तेज हवा के साथ बारिश भी तेज होती गई, करीब डेढ़ तक झमाझम बारिश हुई, इस कारण महानगर के मोहल्लाें और बाजारों में जलभराव हो गया, नालियां उफना गईं। मलबा सड़कों पर आ गया। सुबह जब बाजार खुलने का नंबर आया तो व्यापारियों को परेशानी का सामना करना पड़ा, कुछ लोगों ने मलबा निजी सफाई कमियों को बुला कर हटाया और अधिकांश स्थानों पर नगर निगम ने सफाई कराई।

गन्ना शोध परिषद के अनुसार, शुक्रवार रात 15.4 एमएम बारिश रिकार्ड की गई। पछुवा के साथ हुई तेज बारिश के कारण शुक्रवार की अपेक्षा शनिवार को अधिकतम तापमान में 3.2 डिग्री और न्यूनतम तापमान 3.2 डिग्री तापमान लुढ़क गया। शुक्रवार को अधिकतम तापमान 36.5 और न्यूनतम तापमान 22.8 डिग्री तापमान था। शनिवार को अधिकतम तापमान 33.3 और न्यूनतम तापमान 19.6 डिग्री रिकार्ड किया गया। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार, अभी आंधी और बारिश की संभावना बनी हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।