रोजा मंडी में टिन शेड के बाहर रखा गेहूं भीगा
Shahjahnpur News - शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार रात आई आंधी और बारिश ने रोजा मंडी में गेहूं खरीद को प्रभावित किया। कई गेहूं की बोरियां टीन शेड के बाहर रखी गई थीं और बारिश में भीग गईं। हालांकि, चौकीदारों ने तिरपाल डालकर...

रोजा, संवाददाता। शाहजहांपुर जिले में शुक्रवार देर रात आई आंधी और बारिश ने सब कुछ अस्त व्यस्त कर दिया। रोजा मंडी में टीन शेड के बाहर लगा सरकारी गेहूं भी भीग गया। हालांकि बाद में केंद्रों पर मौजूद चौकीदारों ने गेहूं की बोरियों पर तिरपाल डाल दिया। रोजा मंडी में इस बार गेहूं खरीद के सोलह केंद्र खोले गए, जिन पर एमएसपी पर गेहूं की खरीद की जा रही है। कई केंद्रों पर तीन शेड भर जाने के कारण गेहूं की बोरिया टीन शेड के बाहर लगा दी गई थीं। शुक्रवार देर रात हुई तेज बारिश में वह सब भीग गई। शनिवार सुबह धूप निकलने के बाद बोरियों पर से तिरपाल हटाकर उन्हें सुखाया जाता रहा। वहीं, मंडी में आढ़तों के के बाहर और खुली जगह पर रखा सरकारी गेहूं भी भीग गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।