Severe Thunderstorm Causes Power Outage in Shahjahanpur Residents Struggle in Heat आंधी बारिश में 20 घंटे बंद रही डेढ़ लाख उपभोक्ताओं की बिजली, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSevere Thunderstorm Causes Power Outage in Shahjahanpur Residents Struggle in Heat

आंधी बारिश में 20 घंटे बंद रही डेढ़ लाख उपभोक्ताओं की बिजली

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में तेज आंधी और बारिश के कारण बिजली नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया। कई क्षेत्रों में पोल टूटने और लाइन ब्रेकडाउन के चलते लोग रातभर गर्मी में बिजली के बिना जूझते रहे। कुछ इलाकों में 20 से 24...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:54 AM
share Share
Follow Us on
आंधी बारिश में 20 घंटे बंद रही डेढ़ लाख उपभोक्ताओं की बिजली

शाहजहांपुर, संवाददाता। तेज आंधी बारिश में जिले में बिजली नेटवर्क पूरी तरह ध्वस्त हो गया, कई जगह पोल टूटे तो कई जगह लाइन ब्रेकडाउन रही, जिसके चलते लोगों को रात भर बिना बिजली के गर्मी में जूझना पड़ा। शुक्रवार देर रात तेज आंधी बारिश में पूरे जिले की बिजली सप्लाई ट्रिप हो गई, तेज आंधी शांत होने तक जिले के नगर तथा टाउन एरिया में करीब चार घंटे बिजली सप्लाई बंद रही। वहीं ग्रामीण इलाकों में 24 घंटे तक बिजली के दर्शन नहीं हो सके। परेशान लाखों लोग गर्मी से बेहाल होकर रात भर अंधेरे में बिलबिलाते रहे। जिले के निगोही, जलालाबाद, कलान, तिलहर, खुदागंज, कटरा सहित कई इलाकों में 20 घंटे के बाद बिजली सप्लाई शुरू हुई। इसी तरह जलालाबाद, पुवायां, वाईबाग डिवीजन क्षेत्र के कई गांव की बिजली सप्लाई 24 घंटे के बाद शुरू हो पाई। अधिक देर तक बिजली सप्लाई न मिलने से पूरे जिले के करीब डेढ़ लाख उपभोक्ताओं को रातभर गर्मी में उबालना पड़ा। पूरी रात लोगों ने जागकर काटी तथा जनता वाले पंखे से किसी तरह काम चलाना पड़ा। अगले दिन यानी शनिवार को दोपहर बाद तक जैतीपुर, कटरा, खुदागंज, निगोही विद्युत उपकेंद्र की लाइन ब्रेकडाउन में रही। इधर लाइन को सही कराने के लिए एसडीओ के नेतृत्व में जेई की टीम ने लाइन पर टूटे हुए पेड़ों की छटाई करने का कार्य चलता रहा। तथा लाइन की पेट्रोलिंग कर बिजली सप्लाई शुरू कराई गई। शनिवार को कुछ इलाकों की बिजली सप्लाई शुरू हो पाई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।