Sports Kit Distribution to Students in Shahjahanpur Focus on Holistic Development शिक्षा के साथ खेलों का भी अधिक महत्व : विधायक, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSports Kit Distribution to Students in Shahjahanpur Focus on Holistic Development

शिक्षा के साथ खेलों का भी अधिक महत्व : विधायक

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में PM Shri विद्यालय में छात्र-छात्राओं को कबड्डी, क्रिकेट, तीरंदाजी और बॉलवॉल की किट वितरित की गई। विधायक अरविन्द कुमार सिंह ने भी छात्रों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 9 April 2025 03:16 AM
share Share
Follow Us on
शिक्षा के साथ खेलों का भी अधिक महत्व : विधायक

शाहजहांपुर, संवाददाता। डीएम धर्मेन्द्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला खेल विकास एवं प्रोत्साहन समिति माध्यम से भावलखेड़ा के गोद लिए पीएमश्री विद्यालय सेहरामऊ दक्षिणी में अध्यनरत छात्र-छात्राओं को कबड्डी, क्रिकेट एवं तीरंदाजी, बॉलीवाल किट व सामग्री वितरण किया गया। मुख्य अतिथि ददौल विधायक अरविन्द कुमार सिंह रहे। डीएम व विधायक ने छात्र छात्राओं को खेल किट वितरित की।डीएम ने छात्रों द्वारा तिरंदाजी में निशाना लगवाकर देखा तथा उनका भी उत्साहवर्धन किया। नये सत्र में प्रवेश लेने वाले बच्चों को पुस्तके तथा प्रवेश फार्म वितरित किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि यह कार्यक्रम समग्र शिक्षा अभियान के अंतर्गत ग्रामीण क्षेत्र में खेलों को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास को एक महत्वपूर्ण कदम के रूप में देखा जा रहा है। बच्चों का सर्वांगीण विकास होगा। पढ़ाई के साथ साथ खेलों का भी अत्याधिक महत्व है। विधायक ने कहा कि भावलखेड़ा के अन्तर्गत पीएमश्री विद्यालयों की खेल प्रतियोगिता आयोजित कराई जाए। खेलों को बढ़ावा देने को उनके स्तर से हर संभव प्रयास किया जाएगा।डीएम ने बच्चों से कहा कि खेलों को गंभीरता से अच्छे से खेले तथा तैयारी करें अच्छा प्रदर्शन करने वाले बच्चों को बहुत आगे तक ले जाया जाएगा। खेलों के कोच लगाने को निर्देश दिए। कक्षाओं में जाकर बच्चों को दी जा रही शिक्षा के स्तर की जांच की। डीएम ने बच्चों को चाकलेट व जूस के पैकेट भी वितरित किए। पीएमश्री विद्यायल में प्रस्तावित सभी कार्यो को जल्द पूर्ण कराया जाएगा। विशिष्ट अतिथि बीएसए दिव्या गुप्ता, जिला क्रीड़ा अधिकारी सुरेंद्र पाल बमनिया, प्रधानाध्यापक देवेश बाजपेयी, विनायक मिश्रा, सचिन अवस्थी, हरिशरण तिवारी, पुनीत मिश्रा, नागेंद्र पाठक, पुनीत दीक्षित, सचिन तिवारी, देशराज, परवेज आलम, विनय, सल्तनत नावेद, सावित्री देवी, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम प्रकाश, मनोज कुमार, राम सिंह आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।