Tragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Dinesh in Shahjahanpur ससुराल जा रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsTragic Road Accident Claims Life of 27-Year-Old Dinesh in Shahjahanpur

ससुराल जा रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर के निगोही क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द निवासी 27 वर्षीय दिनेश की सड़क हादसे में मौत हो गई। दिनेश ईरिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था। हादसा उस समय हुआ जब तेज रफ्तार बस ने उसकी...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSun, 20 April 2025 02:47 AM
share Share
Follow Us on
ससुराल जा रहे युवक को बस ने मारी टक्कर, इलाज के दौरान तोड़ा दम

शाहजहांपुर, संवाददाता। निगोही क्षेत्र के गांव सतवां खुर्द निवासी 27 वर्षीय दिनेश की शुक्रवार शाम एक सड़क हादसे में मौत हो गई। दिनेश ईरिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था। शुक्रवार को वह मोटरसाइकिल से अपनी ससुराल थाना सेरामऊ दक्षिणी क्षेत्र के कहिला गांव जा रहा था। रास्ते में जैसे ही वह उदौपारा के पास पहुंचा पीछे से तेज रफ्तार में आ रही एक बस ने उसकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दिनेश सड़क पर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया। आसपास के लोगों ने तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी और गंभीर हालत में घायल दिनेश को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया। वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव का पंचनामा भरा और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस हादसे से पूरे गांव में शोक की लहर फैल गई है। वहीं, दिनेश की असमय मौत ने उसके परिवार पर दुखों का पहाड़ तोड़ दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।