Uttar Pradesh Electric Employees Strike DM Holds Meeting to Ensure Power Supply जानबूझकर विद्युत आपूर्ति में डाला खनन तो होगी दंडात्मक कार्रवाई : डीएम, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsUttar Pradesh Electric Employees Strike DM Holds Meeting to Ensure Power Supply

जानबूझकर विद्युत आपूर्ति में डाला खनन तो होगी दंडात्मक कार्रवाई : डीएम

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में, डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने 29 मई से शुरू होने वाले अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार के मद्देनजर कलेक्ट्रेट में बैठक की। उन्होंने विद्युत विभाग और स्वास्थ्य सेवाओं के अधिकारियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरSat, 24 May 2025 01:53 AM
share Share
Follow Us on
जानबूझकर विद्युत आपूर्ति में डाला खनन तो होगी दंडात्मक कार्रवाई : डीएम

शाहजहांपुर,संवाददाता। 29 मई से विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति उत्तर प्रदेश द्वारा घोषित अनिश्चितकालीन कार्य बहिष्कार तथा संभावित हड़ताल के दृष्टिगत जिले में विद्युत व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने हेतु डीएम धर्मेंद्र प्रताप सिंह द्वारा कलेक्ट्रेट में एक बैठक की गई। बैठक में विद्युत विभाग अधिकारियों, नगर पालिकाओं के ईओ एवं संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों को निर्देश जारी किए गए।डीएम ने कहा कि शासन द्वारा राज्य के ऊर्जा क्षेत्र में व्यापक सुधार लागू करने के क्रम में पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड वाराणसी एवं दक्षिणांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड आगरा के निजीकरण का सैद्धांतिक निर्णय लिया गया है। इस निर्णय के विरोध में कुछ कर्मचारी संगठनों द्वारा प्रदर्शन, विरोध सभाएं एवं कार्य बहिष्कार की योजना बनाई गई है, जोकि प्रदेश की विद्युत आपूर्ति व्यवस्था को प्रभावित कर सकती है।

ऐसी परिस्थिति में प्रशासन पूरी तरह सतर्क और किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सभी अस्पतालों, सीएचसी एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने को वैकल्पिक व्यवस्था जैसे जनरेटर आदि का तुरंत परीक्षण एवं क्रियाशीलता की पुष्टि कर ली जाए। स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार का व्यवधान किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।