मदनापुर को मिली नई सरकारी एंबुलेंस की सौगात
Shahjahnpur News - राज्य सरकार ने शाहजहांपुर के मदनापुर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए एंबुलेंस प्रदान की। सीएचसी प्रभारी डॉ़ समीर कुमार ने 102 और 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह एंबुलेंस गर्भवती...

मदनापुर स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए राज्य सरकार की ओर से जनपद शाहजहांपुर को एंबुलेंस दिया गया। इसी कड़ी में जिले के मदनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर सीएचसी प्रभारी डॉ़ समीर कुमार ने 102, 108 एंबुलेंस को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया। प्रभारी ने बताया कि यह एंबुलेंस आकस्मिक चिकित्सालय गर्भवती महिलाओं को प्रसव के लिए चिकित्सालय पहुंचने एवं दो वर्ष तक के शिशुओं को चिकित्सालय सहायता के लिए कारगर साबित होगी। एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने क्षेत्र में काफी सहूलियत मिलेगी एंबुलेंस बुलाने के लिए टोल फ्री नंबर 108 व 102 पर कॉल करने पर लाभार्थी को एंबुलेंस सेवा का लाभ मिलेगा। जरूरतमंद, गर्भवती महिलाएं और बच्चों के परिजन किसी भी समय 102 डायल कर एंबुलेंस सेवा प्राप्त कर सकते हैं। यह सेवा 24 घंटे उपलब्ध है और इसका उद्देश्य समय पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाना है। इस दौरान डॉ़ तौकीर आलम, गौरव कुमार भारती, विनोद, राजेश पायलट, धीर सिंह, सतेंद्र आदि कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।